Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के इन लोकसभा सीटों पर बीजेपी कर सकती हैं उम्मीदवार घोषित, जानें किसे मिलेगा मौका

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के इन लोकसभा सीटों पर बीजेपी कर सकती हैं उम्मीदवार घोषित, जानें किसे मिलेगा मौका

जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर ताल ठोकनें की तैयारी में जुटी हुई है। बात करें राजस्थान की राजनीति की तो यहां की राजनीतिक पार्टियां जल्द ही लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है। वहीं भाजपा अपनी पहली […]

Advertisement
BJP can declare candidates on these Lok Sabha seats of Rajasthan
  • March 2, 2024 7:33 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर ताल ठोकनें की तैयारी में जुटी हुई है। बात करें राजस्थान की राजनीति की तो यहां की राजनीतिक पार्टियां जल्द ही लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है। वहीं भाजपा अपनी पहली लिस्ट में राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर आज घोषणा कर सकती है।

10 लोकसभा सीटों पर होगी नामों की घोषणा

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी कर ली है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि भाजपा आज यानी शनिवार को होने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं BJP 100 से 150 नामों की तैयारी पहली लिस्ट में राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर उतारने की तैयारी की है।

देर रात दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक

ऐसे में 29 फरवरी देर रात तक दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें। वहीं राजस्थान में आशंका है कि बीजेपी आज यानी 2 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हालांकि इस साल होने वाले चुनाव में प्रदेश के 10 सीटें बेहद खास बताया गया है। यहां पर मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। सीटों में टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, करौली-धौलपुर, जालौर- सिरोही, गंगानगर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, बाड़मेर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर शामिल हैं।

इन नेताओं का नाम चर्चा में

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं को मौका देने वाली है। ऐसे में पार्टी इस बार नए चेहरे को मौका देने वाली है। कुछ मीडिया सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि चूरू से देवेन्द्र झाझड़िया जो की पैरा ओलंपिक खेल में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं जालोर-सिरोही से लुम्बाराम चौधरी का नाम चर्चा का विषय है तो टोंक- सवाईमाधोपुर से पार्टी इस बार नए लोगों को मौका देने वाली है।

इन केंद्रीय मंत्रियों को भी मिलेगा मौका

इसके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कैलाश चौधरी, सांसद सीपी जोशी, दुष्यंत सिंह, पीपी चौधरी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, सुमेधानन्द को पहली लिस्ट में टिकट दिए जाने की हलचल दिख रही है। हालांकि, अभी राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों को पेंडिंग रखा गया है।


Advertisement