Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Chunav 2024: दूसरे चरण के लिए पीएम मोदी, योगी सहित कई दिग्गज करेंगे दौरा

Lok Sabha Chunav 2024: दूसरे चरण के लिए पीएम मोदी, योगी सहित कई दिग्गज करेंगे दौरा

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के पहले चरण का चुनावी शोर-गुल शांत हो चुका है। कल 19 अप्रैल को राज्य में पहले चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में बीजेपी ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि पहले दौर के मुकाबले दूसरे […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: Many stalwarts including PM Modi, Yogi will visit for the second phase
  • April 18, 2024 12:13 pm IST, Updated 10 months ago

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के पहले चरण का चुनावी शोर-गुल शांत हो चुका है। कल 19 अप्रैल को राज्य में पहले चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में बीजेपी ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि पहले दौर के मुकाबले दूसरे दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय नेताओं के दौरे बढ़े हैं।

दूसरे चरण की तैयारी शुरू

बता दें कि बीजेपी राजस्थान में मिशन 25 को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है। भाजपा के केंद्रीय नेताओं का फोकस मरुधरा की तरफ अधिक देखा जा रहा है। मरुधरा में चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा नेताओं के फिर दौरे होंगे। जिसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पहले चरण के मतदान के ठीक बाद भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे होने हैं। जिसमें पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे होंगे।

पीएम मोदी और गृह मंत्री करेंगे दौरा

दरअसल, दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को मरुधरा दौरे पर रहेंगे। इस दिन पीएम मोदी भीनमाल में सुबह 11 बजे और बांसवाड़ा में दोपहर 1 बजे चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। वहीं पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इसके तहत अमित शाह 19 अप्रैल को शाम 4 बजे भोपालगढ़ और शाम 6 बजे उदयपुर में रोड शो करेंगे। वहीं 20 अप्रैल को वो सुबह 10 बजे शक्करगढ़ भीलवाड़ा में जनसभा करेंगे, जिसके बाद दोपहर 12 बजे कोटा में आम सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे।

इसके अलावा शुक्रवार (19 अप्रैल 2024 ) को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बालोतरा में जनसभा और मंडोर में रोड शो करेंगे। जिसके बाद 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मरुधरा में आएंगे। यहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ निम्बाहेड़ा में दोपहर 12 बजे और ब्यावर में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जोधपुर में उनका रोड शो का कार्यक्रम होना है।

पहले चरण में इनके नेतृत्व में हुआ दौरा

वहीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर राजस्थान में पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में थामी थी। पीएम मोदी ने राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 5 जनसभाएं और 1 रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने उन सीटों पर अधिक फोकस किया जिनपर भाजपा को चुनौती मिलती दिख रही है। इसके लिए पीएम मोदी ने सबसे पहले 2 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण लोकसभा के कोटपूतली से चुनावी शंखनाद किया था।


Advertisement