Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election: BJP उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती ने भरा नामांकन, ये नेता रहे मौजूद

Lok Sabha Election: BJP उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती ने भरा नामांकन, ये नेता रहे मौजूद

जयपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। बता दें कि राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों के लिए कल यानी 27 मार्च नामांकन भरने का आखिरी […]

Advertisement
BJP candidate Sumedhanand Saraswati filed nomination
  • March 26, 2024 9:07 am IST, Updated 11 months ago

जयपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। बता दें कि राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों के लिए कल यानी 27 मार्च नामांकन भरने का आखिरी दिन है। ऐसे में आज मंगलवार को सीकर से बीजेपी उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती ने नामांकन भरा है। इस कड़ी में उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उपस्थित थीं।

नागौर सीट पर मुकाबला रोचक

लोकसभा के प्रथम चरण के चुनावों में नामांकन के लिए अब सिर्फ दो दिन बच गए हैं। ऐसे में पहले चरण की वोटिंग के लिए बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा आज नागौर से अपना नामांकन पत्र भरेंगी। जबकि इनके खिलाफ 27 मार्च यानी कल इंडिया गठबंधन से हनुमान बेनीवाल के नामांकन भरने की चर्चा हो रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि तीसरी बार ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के आमने-सामने का मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।

रविंद्र सिंह भाटी को लेकर हो रही चर्चा

बता दें कि बीजेपी निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को अपने साथ मिलाने की पूरी कोशिश में है ऐसे में भाजपा की सारी उम्मीदों पर पानी पड़ता दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी चुनावी मैदान में उतरने के लिए ताल ठोंक रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों भाटी से मुलाकात की। बीजेपी उन्हें भाजपा में लाने की कोशिश जरूर की थी लेकिन कोई परिणाम नहीं मिले । भाटी अब लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। इस वजह से आज मंगलवार को उन्होंने सर्व समाज की एक बैठक भी बुलाई है। इस मंथन के बाद ही फैसला होगा कि भाटी खुद बाड़मेर-जैसलमेर सीट से चुनाव लड़ेंगे या बीजेपी ज्वाइन करेंगे।


Advertisement