Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: सभी 25 सीटों पर सांसद बने ये नेता, देखें किन्हें मिला दिल्ली पहुंचने का मौका

Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: सभी 25 सीटों पर सांसद बने ये नेता, देखें किन्हें मिला दिल्ली पहुंचने का मौका

जयपुर : लोकसभा चुनाव के लिए आज चार जून को राजस्थान के सभी 25 सीटों पर परिणाम जारी हो चुके हैं। जनता को नए सांसद मिल चुके हैं। ऐसे देखें कौन बना सांसद और किसे मिला दिल्ली पहुंचने का मौका। 25 लोकसभा सीटों पर इनकी हुई जीत बता दें कि 25 लोकसभा सीटों पर इन […]

Advertisement
सभी 25 सीटों पर सांसद बने ये नेता
  • June 4, 2024 12:54 pm IST, Updated 9 months ago

जयपुर : लोकसभा चुनाव के लिए आज चार जून को राजस्थान के सभी 25 सीटों पर परिणाम जारी हो चुके हैं। जनता को नए सांसद मिल चुके हैं। ऐसे देखें कौन बना सांसद और किसे मिला दिल्ली पहुंचने का मौका।

25 लोकसभा सीटों पर इनकी हुई जीत

बता दें कि 25 लोकसभा सीटों पर इन उम्मीदवारों की हुई जीत।

गंगानगर – कुलदीप इंदोरा (कांग्रेस)

बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी )

झुंझुनू, – बिजेंद्र सिंह ओला ( कांग्रेस )

सिकर – इंडि गठबंधन के प्रत्याशी कामरेड अमराराम

जयपुर – भाजपा की मंजू शर्मा

भरतपुर – कांग्रेस की संजना जाटव

धौलपुर करौली सीट – कांग्रेस के भजनलाल जाटव

दौसा- कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा

नागौर – आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल

जयपुर ग्रामीण –

अलवर –

बांसवाड़ा –

चित्तौड़गढ़ –

भिलवाड़ा –

कोटा –

टोंक-सवाई माधोपुर-

अजमेर- भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी

पाली- भाजपा के पीपी चौधरी

जोधपुर- भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

बारमेड़- बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल ने जीत दर्ज की

जालौर – अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं। भाजपा के लुंबाराम ने यहां जीत दर्ज की है।

उदयपुर – भाजपा के मन्नालाल रावत

राजसमंद – भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने जीत दर्ज की

झालावाड़-बारां – पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और भाजपा प्रत्यशी दुष्यंत सिंह चुनाव जीत गए हैं।

यहां दो फेजों में 19 और 26 अप्रैल को मतदाना कराया गया है. पहले चरण में 57.65 प्रतिशत और दूसरे चरण में 65.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.


Advertisement