Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Elections 2024 : BJP ने की पहली लिस्ट जारी, राजस्थान में 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित

Lok Sabha Elections 2024 : BJP ने की पहली लिस्ट जारी, राजस्थान में 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित

जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी कल यानी 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी की है। वैसे देश भर में 195 प्रत्याशियों के नामों का […]

Advertisement
BJP releases first list
  • March 3, 2024 3:23 am IST, Updated 12 months ago

जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी कल यानी 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी की है। वैसे देश भर में 195 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है।

सभी पार्टियों ने कसी कमर

BJP ने अपने चुनावी रणनीति दुरुस्त कर लिए हैं। बीजेपी ने कल 2 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में अपनी पहली लिस्ट का एलान कर दी है। राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में किया है। हालांकि बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। शुक्रवार यानी 29 फरवरी को देर रात PM नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली थी। वहीं 2 मार्च को15 सीटों पर नाम का एलान किया गया है।

राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी के नाम

1- बीकानेर – अर्जुन राम मेघवाल (SC)

2- चुरू – देवेंद्र झाझड़िया

3- सीकर – सुमेधानंद सरस्वती

4- अलवर – भूपेंद्र यादव

5- भरतपुर रामस्वरूप कोली (SC)

6- नागौर – ज्योति मिर्धा

7- पाली – पीपी चौधरी

8- जोधपुर – गजेंद्र सिंह शेखावत 9- बाड़मेर – कैलाश चौधरी

10- जालोर – तुंबाराम चौधरी

11 – उदयपुर – मन्नालाल रावत (ST)

12- चितौरगढ़ – सीपी जोशी

13- झालावाड़ बारां – दुष्यंत सिंह

14- कोटा – ओम बिरला

15- बांसवाड़ा – महेंद्रजीत सिंह मालवीय

सीपी जोशी ने कहा

इसके साथ दौसा में मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन के बाद राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जितने जा रही है।

राजस्थान में होता रहा है यह बदलाव

कुल 25 लोकसभा सीटें राजस्थान की है, जिनमें से 3 सीटें ST और चार सीटें SC के लिए आरक्षित है। कांग्रेस ने 2019 में सामान्य वर्ग की दो सीटों पर आदिवासी नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा। इसके साथ सामान्य वर्ग की 18 में से करीब 8 से 12 सीटें पिछड़े वर्ग को मिलती रही है। वहीं सामान्य वर्ग को 8 से 10 सीटों पर मौका मिलता रहा है। कांग्रेस ने 2009, 2014 व 2019 में इसी तरह की सोशल इंजीनियरिंग के तहत टिकट बांटे थे।

देखें उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट


Advertisement