जयपुर: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए राजस्थान में दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 216 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। बता दें कि बागीदौरा विधानसभा सीट पर 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन की तिथि समाप्त आम चुनाव 2024 के लिए दूसरे […]
जयपुर: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए राजस्थान में दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 216 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। बता दें कि बागीदौरा विधानसभा सीट पर 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
आम चुनाव 2024 के लिए दूसरे फेज के नामांकन दाखिल करने की तिथि खत्म हो चुकी है। दूसरे चरण में प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इन 13 लोकसभा सीटों पर राजस्थान में नामांकन के आखिरी दिन 125 प्रत्याशियों ने 161 नामांकन पत्र भरे। दूसरे चरण में कुल 216 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। दूसरे चरण में होने वाले बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अगर बात लोकसभा चुनाव की करें तो जालौर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल करवाया है।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के लिए गुरुवार 4 अप्रैल को टोंक सवाईमाधोपुर, जोधपुर और बाड़मेर से 9-9 उम्मीदवार , पाली से 11 उम्मीदवार, अजमेर से 10 उम्मीदवार, भीलवाड़ा से 12 उम्मीदवार, कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13 उम्मीदवार, जालोर से 19 उम्मीदवार, बांसवाड़ा से 6 उम्मीदवार, झालावाड़ – बारां से 4 उम्मीदवार, उदयपुर से तीन उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है।
अजमेर से 17 (23)
पाली से 17 (23)
जोधपुर से 18 (25)
अजमेर से 17 (23)
जालौर से 29 (41)
बाड़मेड से 20 (30)
उदयपुर से 8 (15)
बांसवाड़ा से 8 (10)
चित्तौड़गढ़ से 22 (30)
राजसमंद से 13 (18)
कोटा से 25 (31)
भीलवाड़ा से 16 (26)
झालावाड़ बारां से 7 (12)
टोंक सवाईमाधोपुर से 16 (20)
प्रदेश में दूसरे चरण के लिए सबसे अधिक उम्मीदवार जालौर लोकसभा क्षेत्र से है। जालौर लोकसभा क्षेत्र से 29 उम्मीदवारों ने 41 नामांकन जमा किए हैं। इसके बाद कोटा लोकसभा क्षेत्र से 25 उम्मीदवारों ने 31 नामांकन भरे हैं। झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र से सबसे कम उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा कराए हैं। यहां से सात उम्मीदवारों ने 12 नामांकन पत्र जमा कराए हैं।