Advertisement

LPG Cylinder Prices: गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, यहां देखें नया रेट

जयपुर: आज बुधवार, 1 मई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में बड़ा बदलवा किया है। कीमतों में 19 रूपए की कमी की गई है। नई रेट आज सुबह से देश भर में लागू हो गई हैं। (LPG Cylinder Prices) ऐसे में नई दरें का प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिला […]

Advertisement
Gas cylinder becomes cheaper
  • May 1, 2024 5:17 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: आज बुधवार, 1 मई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में बड़ा बदलवा किया है। कीमतों में 19 रूपए की कमी की गई है। नई रेट आज सुबह से देश भर में लागू हो गई हैं। (LPG Cylinder Prices) ऐसे में नई दरें का प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिला है। तो चलिए जानते है कमर्शियल गैस सिलेंडरों की प्रदेश में क्या है नई दरें।

ये है नई दरें

आज सुबह-सुबह कमर्शियल गैस सिलेंडरों की नई दरें लागू हुई है। इसके मुताबिक राजधानी जयपुर में अब 19 kg का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1767.50 रुपए में बिक रहा है। वहीं नई रेट के मुताबिक बीकानेर में इसकी कीमत 1802.50 है। श्रीगंगानगर में 1833.00, अजमेर में 1720.00 रुपए, उदयपुर में 1844.50 रुपए है।

अजमेर में सबसे सस्ता

दअरसल यह कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर की रेट में हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अभी जयपुर में घरेलू गैस की कीमत 806.50 रुपए है। आज जारी हुई कमर्शियल सिलेंडर की रेट के मुताबिक राजस्थान के डूंगरपुर में सबसे महंगा सिलेंडर 1873.50 में मिल रहा है। हालांकि सबसे सस्ता सिलेंडर अजमेर में 1720 रूपए में मिल रहा है।


Advertisement