जयपुर। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मंगलवार रात लगभग 11:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के निर्माणाधीन हिस्से की छत पर लगी लोहे की शटरिंग अचानक से नीचे गिर गई। इस हादसे में 4 से 5 मजदूर घायल हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डबोक […]
जयपुर। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मंगलवार रात लगभग 11:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के निर्माणाधीन हिस्से की छत पर लगी लोहे की शटरिंग अचानक से नीचे गिर गई। इस हादसे में 4 से 5 मजदूर घायल हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डबोक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरु की। पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा था, तभी अचानक छत की शटरिंग हिलने लगी। जिसके बाद देखते ही देखते ही शटरिंग टूटकर नीचे गिर गई। इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। जिससे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है।
इस घटना की जांच की जा रही है और प्रशासन ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, मजदूरों के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इस वक्त उनकी हालत स्थित बनी हुई है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मापदंड के मुताबिक, लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने न्याति इंजीनियरिंग कंपनी को निर्माण कार्य को ठेका दिया हुआ है। उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को दाबोक एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।