Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • National Technology Day: सीएम भजनलाल शर्मा ने वैज्ञानिकों को दी नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर दी बधाई, कहा – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान

National Technology Day: सीएम भजनलाल शर्मा ने वैज्ञानिकों को दी नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर दी बधाई, कहा – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान

जयपुर: देश में आज 11 मई को National Technology Day यानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जा रहा है। इस तिथि को 1998 में Pokhran-II nuclear tests में मिली सफलता के लिए मनाया जाता है। इस प्रशिक्षण ने देश को परमाणु-सक्षम राष्ट्र बनाया है और देश की साइंस और टेक्नोलॉजी को अधिक बढ़ाया भी है। इन […]

Advertisement
CM Bhajanlal Sharma congratulated the scientists on National Technology Day
  • May 11, 2024 6:00 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: देश में आज 11 मई को National Technology Day यानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जा रहा है। इस तिथि को 1998 में Pokhran-II nuclear tests में मिली सफलता के लिए मनाया जाता है। इस प्रशिक्षण ने देश को परमाणु-सक्षम राष्ट्र बनाया है और देश की साइंस और टेक्नोलॉजी को अधिक बढ़ाया भी है। इन दिन के महत्व को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के रूप में मनाने का फैसला किया। इस टेस्ट के बाद दुनिया के छठे परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में भारत को स्थापित किया गया। आज का दिन हर भारतीय के लिए बेहद ही खास है। ऐसे में राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए वैज्ञानिकों व इंजीनियरों को बधाई दी है।

ट्वीट करते हुए सीएम शर्मा ने लिखा

आज भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जा रहा है। इसे याद करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” भारत को आधुनिक, विकसित एवं सशक्त बनाने में जुटे सभी वैज्ञानिकों व इंजीनियरों को ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने देश के वैज्ञानिकों व इंजीनियरों की सफलताओं को याद किया है। इस शुभ अवसर पर सीएम शर्मा ने ट्वीट में आगे लिखा कि आज ही के दिन साल 1998 में पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण कर भारत ने अपने अतुल्य सामर्थ्य, शक्ति व तकनीकी क्रांति के नवयुग का सूत्रपात किया था।

इस साल के लिए विषय की घोषणा नहीं हुई

बता दें कि 2024 यानी इस साल के लिए National Technology Day का विषय अभी ऐलान नहीं हुआ है. पिछले साल के विषयों में “आत्मनिर्भर भारत में प्रौद्योगिकी का महत्व” (2023), “ग्रीन टेक्नोलॉजी : एक स्थायी भविष्य के लिए” (2022), और “डिजिटल इंडिया : एक सशक्त राष्ट्र” (2021) शामिल थे.


Advertisement