Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यात्रीगण अटेंशन प्लीज! जयपुर आने-जाने वाली ये छह ट्रेनें रहेंगी रद्द

यात्रीगण अटेंशन प्लीज! जयपुर आने-जाने वाली ये छह ट्रेनें रहेंगी रद्द

जयपुर: आए दिन ट्रेन में सफर करने वाले यात्री को किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान अगर आप जयपुर से ट्रेन लेने वाले हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस पता करके ही स्टेशन पर पहुंचे। बता दें कि जयपुर जंक्शन और गांधीनगर स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य हो रहा है […]

Advertisement
These six trains to and from Jaipur will remain cancelled
  • May 17, 2024 2:37 am IST, Updated 9 months ago

जयपुर: आए दिन ट्रेन में सफर करने वाले यात्री को किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान अगर आप जयपुर से ट्रेन लेने वाले हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस पता करके ही स्टेशन पर पहुंचे। बता दें कि जयपुर जंक्शन और गांधीनगर स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य हो रहा है तो पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इस कारण से सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो पहले से टिकट बुकिंग करवा चुके है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रेनें कैंसिल

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 9 जूून को अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन, अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से कैंसिल है। इसी तरह 8 जून को जम्मूतवी-अजमेर गाड़ी, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को, नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन अजमेर से खातीपुरा स्टेशन के मध्य आंशिक कैंसिल है।

किसान आंदोलन के कारण ये ट्रेन है रद्द

पंजाब में पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन चल रहे हैं, जिस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से संचालित ट्रेनों के संचालन पर लगातार प्रभाव पड़ रहा है। 17 मई से 19 मई तक लुधियाना-भिवानी-लुधियाना ट्रेन, भिवानी-धुरी-सिरसा ट्रेन, हिसार-लुधियाना ट्रेन, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, लुधियाना-चूरू-लुधियाना सहित कुल 14 ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी। इसके अलावा बाड़मेर-जम्मू तवी, श्रीगंगानगर-अंबाला, ऋषिकेश-बाड़मेर सहित 8 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।


Advertisement