Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, जानें क्या है कारण

Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, जानें क्या है कारण

जयपुर। मंगलवार यानी आज विद्युत लाइनों की मरम्मत और रखरखाव के वजह से कोटा शहर के कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सुबह 11 से 3.30 बजे तक राजकीय विद्यालय बड़गांव, बड़गांव ग्राम आवासीय क्षेत्र आदि। संबंधित खबरें राजस्थान में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन जारी, हंगामे के बीच स्थगित हुई विधानसभा महाकुंभ से लौट […]

Advertisement
Electricity supply will remain closed in these areas of Kota city today
  • March 5, 2024 3:32 am IST, Updated 12 months ago

जयपुर। मंगलवार यानी आज विद्युत लाइनों की मरम्मत और रखरखाव के वजह से कोटा शहर के कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

सुबह 11 से 3.30 बजे तक

राजकीय विद्यालय बड़गांव, बड़गांव ग्राम आवासीय क्षेत्र आदि।

सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक

डेल मिल रोड, एचपी पेट्रोल पंप, निकटवर्ती क्षेत्र झालावाड़ मेन रोड, तिलक नगर, कोटड़ी गोरधनपुरा आदि।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

पार्वती रेजीडेंसी, संजीवनी अस्पताल, गोपाल विहार, आदित्य आवास, अल्फा कॉम्प्लेक्स अटवाल नगर, बोरखेड़ा, अमृत नगर, आजाद कॉलोनी, भारत विद्यापीठ स्कूल डीटीआर, फ्रेंड्स कॉलोनी, गणेश नगर, गायत्री विहार, सूर्य नगर, मंडी पाड़ा डीटीआर, मन्ना कॉलोनी, नंद विहार डीटीआर, रॉयल सिटी, विश्वनाथ नगर, रॉयल पाम, त्रिवेणी आवास , 80 फीट रोड, गणेशपुरी धाम, गुरुद्वारा एन्क्लेव, नम्रता आवास, कृष्णा नगर, पुखराज डिवाइन आदि।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

खारी बावड़ी कॉलोनी, अब्दुल कलाम योजना, भारत विहार, राम सरोवर कॉलोनी, पार्वती पुरम, संगम विहार, कृषि विश्वविद्यालय, समृद्धि रेजीडेंसी, मन्ना कॉलोनी, अमृत नगर, सवराज एन्क्लेव, दुर्गा नगर, रॉयल मैरिज गार्डन, गार्डन, रेल विहार, खारी बावड़ी पुलिया के पास, गोपाल विकास नगर ब्लॉक-ए, सुखदेव रेजीडेंसी, विहार, काला तालाब, रंग तालाब, वैशाली नगर, कालाजी की टपरी, आस्था नगर, सगुन वाटिका, गुलाब विहार, महाराणा प्रताप रेजीडेंसी, महात्मा गांधी कॉलोनी, राजा ट्रक, रंग तालाब, गुजराती मोहल्ला, भट्ट नगर, पूनम कॉलोनी, सोगरिया , सरकारी डिस्पेंसरी काला तालाब, विद्या सागर, सुंदर नगर, लक्ष्मी विहार, सोफिया स्कूल, पुरोहितजी की टापरी आदि।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

राजीव गांधी नगर स्पेशल पार्ट प्रथम, तलवंडी सेक्टर 4 आदि।

सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक

स्टेशन राम मंदिर और फल बाजार के पास, रंगबाड़ी कच्ची बस्ती, साक्षी धाम की गली रंगबाड़ी, कृष्णा नगर, डाक बंगला स्कूल, इंदौरी चौराहा, मयूर कॉलोनी, इंदौरी चौराहा, और पोस्ट ऑफिस के पास का क्षेत्र, हाट रोड, आरएमएस गेस्ट हाउस और स्टेशन मेन रोड आदि।

सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक

गोरधनपुरा, जसवन्त विहार, नांता फार्म का पिछला भाग, नांता फार्म, उत्कृष्टता केंद्र, नया खेड़ा, गणपति आवास, गिरधरपुरा, पाटन रोड, गणेशपाल, ढोला मारू, ज्ञान सरोवर, अलकनंदा एन्क्लेव, सुमन कॉलोनी, लवकुश अस्पताल, केशव नगर, श्री नाथ विहार, श्रीनाथ रेजीडेंसी का कुछ हिस्सा, गिरधरपुरा, सती माता के सामने, सरकार स्कूल सांवर रोड, विंडसर पार्क, सेंट जोन्स स्कूल, सुभाष नगर का कुछ हिस्सा, बजरंगपुरा का कुछ हिस्सा, कृष्णा विहार का कुछ हिस्सा, लक्ष्मण विहार, गणपति रेजीडेंसी, बूंदी रोड, मेनल होटल, गणपति नगर, एसएलडीसी, विराट नगर, संगम बिहार, गणेश पाल, जोगिंद्र सिंह नगर, नांता और नयाखेड़ा बड़ी का कुछ क्षेत्र आदि।

सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक

धन-धन सतगुरु आश्रम, शिवम एन्क्लेव, ज्ञान सरोवर, सत्यम एन्क्लेव, पाटन रोड, कृष्णा स्कूल के पास गिरधरपुरा, सुमन कॉलोनी, खटीको का चौराहा, लक्ष्मी देवी विद्या भवन, ज्ञान सरोवर, श्याम बिहारी कॉलोनी, रशिका गारमेंट्स के पास गिरधरपुरा, श्रेष्ठ विहार आदि।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

दादाबाड़ी विस्तार योजना, दादाबाड़ी सेक्टर-1 व 2, शास्त्री नगर आदि।

सुबह 11 से शाम 5 बजे तक

अली प्रॉपर्टी चंद्रेसल रोड के पास का क्षेत्र, पार्वती पुरम, सुमन नगर आदि।

सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक

मानपुरा रोड और ब्राइटन स्कूल और नेताजी की बगीची, वैशाली नगर, सिद्धि विनायक नगर आदि।

दोपहर 2 से शाम 5.30 बजे तक

रंगपुर रोड भदाना, बापू कॉलोनी, आदर्श नगर आदि।

सुबह 10 से शाम 4.30 बजे तक

तेजाजी मंदिर क्षेत्र के पास, सेक्टर- 4, केशवपुरा आदि।

सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक

सत्यश्वरी मंदिर के पास क्षेत्र, सेक्टर-6, 7, केशवपुरा आदि।


Advertisement