जयपुर। पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात करेंगे। राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी 26,000 करोड़ से ज्यादा लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के पलाना भी […]
जयपुर। पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात करेंगे। राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी 26,000 करोड़ से ज्यादा लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के पलाना भी जाएंगे, जहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।इसके अलावा देशभर में रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों का भी उद्घाटन किया जाएगा।
अपने राजस्थान दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में बताया कि भारतीय रेल के लिए कल यानी 22 मई का दिन ऐतिहासिक होगा। राजस्थान के बीकानेर में सुबह लगभग 11:30 बजे पुर्निमाण किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन किया जाएगा। आज राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इनमें 3,240 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य हाईवे के अपग्रेड और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जो कि राष्ट्र को समर्पित होगा। इसमें 900 किलोमीटर लंबे नए हाईवे को भी शामिल किया गया है।
राजस्थान के बीकानेर, फलोदी और जैसलमेर जैसे कई रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया गया है।
चूरू-सादुलपुर समेत 6 रेल लाइनों के विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित होंगे।
बीकानेर से चलने वाली बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
4850 करोड़ की 7 बड़ी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
नावा,बीकानेर, कुचामन और डीडवाना में सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास होगा।
राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर, भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन होगा।
पाली और झुंझुनू में प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीणों और शहरी लोगों को जल परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे।