Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Raid: उदयपुर में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 17 ठिकानों पर की छापेमारी

Raid: उदयपुर में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 17 ठिकानों पर की छापेमारी

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। इनकम टैक्स ने गुरुवार को एक साथ कई ठिकानों पर रेड डाली। इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में बवाल मच गया है। उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के […]

Advertisement
Raid
  • November 28, 2024 8:01 am IST, Updated 11 months ago

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। इनकम टैक्स ने गुरुवार को एक साथ कई ठिकानों पर रेड डाली। इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में बवाल मच गया है। उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक के 17 ठिकानों पर रेड की गई।

इनकम टैक्स रेड करने पहुंची

सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक महानिदेशक आयकर अन्वेषण रेणु अमिताभ के निर्देश पर इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ तीन ​जिलों में छापेमारी की है। बांसवाड़ा जिले के ट्रांसपोर्ट कारोबारी के छोटे भाई गोविंद सिंह राव पर भी इनकम टैक्स ने शिकंजा कसा है। बांसवाड़ा में कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कार्यालय और सागवाड़िया गांव में सुबह इनकम टैक्स की टीम रेड करने पहुंची।

कई अहम दस्तावेज मिले

उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक पर सुबह 5 बजे से आईटी की टीमें तलाश कर रही हैं। सामान के अवैध परिवहन से संबंधित मामले को लेकर छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाई की अंजाम दिया गया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने एक साथ 3 जिलों में छापेमारी की। उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक के 17 ठिकानों पर रेड के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज बरामद हुए है।

दस्तावेजों की जांच-पड़ताल

ट्रांसपोर्ट मालिक के भाई गोविंद सिंह सिंह राव, जो बांसवाड़ा के पूर्व में बीजेपी जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके आवास और कार्यालय पर भी इनकम टैक्स की टीमें छापेमारी कर दस्तावेज खंगाल कर रही है।


Advertisement