Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan BJP List Declared : राजस्थान BJP में हो गई ये नामों का एलान, इन नेताओं की मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Rajasthan BJP List Declared : राजस्थान BJP में हो गई ये नामों का एलान, इन नेताओं की मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

जयपुर। राजस्थान BJP ने अंततः 23 प्रदेश प्रवक्ता और 14 पेनलिस्ट की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई युवा नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यह लिस्ट लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के ठीक बाद जारी की गई है। आज इन नामों की हुई घोषणा बता दें […]

Advertisement
These names have been announced in Rajasthan BJP
  • March 4, 2024 5:37 am IST, Updated 12 months ago

जयपुर। राजस्थान BJP ने अंततः 23 प्रदेश प्रवक्ता और 14 पेनलिस्ट की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई युवा नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यह लिस्ट लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के ठीक बाद जारी की गई है।

आज इन नामों की हुई घोषणा

बता दें कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राज्यों की राजनीति में हलचल की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ राजस्थान प्रदेश संगठन में भी बदलाव का दौर जारी हैं। ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने फ़िलहाल ही अपनी नई कार्यकारिणी का एलान किया है। वहीं दूसरी तरफ आज यानी 4 मार्च को प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी के नामों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में 23 नए प्रदेश प्रवक्ता एवं 14 नए पेनलिस्ट बनाए गए हैं।

बीजेपी के दोनों लिस्ट के बीच में हुई इस लिस्ट की घोषणा

खास बात यह है कि बीजेपी ने 2 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की ठीक उसके बाद यह लिस्ट जारी हुई है। वहीं अभी भी बीजेपी को अपने शेष लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करना बाकी है। अनुमान है कि भाजपा जल्द ही अपने बचे हुए 10 लोकसभा सीटों पर नामों की घोषणा करेगी। आज जारी हुई लिस्ट में शामिल नेताओं पर प्रवक्ता और पेनलिस्ट की बड़ी जिम्मेदारी होगी। बता दें कि प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश कार्यालय प्रभारी पद पर वरिष्ठ नेता मुकेश पारीक को नियुक्त किया है।

23 प्रदेश प्रवक्ता के नामों की घोषणा

-कुलदीप धनकड़, जयपुर

  • लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सीकर
  • माधुराम चौधरी, नागौर
  • पंकज मीणा, जयपुर
  • हिमांशु शर्मा, अजमेर
  • राखी राठौड़, जयपुर
  • अमित गोयल, जयपुर
  • शैलेश कौशिक, भरतपुर
  • कृष्ण कुमार जानू, झुंझुनू
  • लक्ष्मीकांत परीक, जयपुर
  • शैलेंद्र सिंह गुर्जर, जयपुर
  • नरेंद्र कटारा, भरतपुर
    जोगेंद्र राजपुरोहित, बालोतरा
  • आशीष चतुर्वेदी, अजमेर
  • प्रताप राव कौशिक, जयपुर
  • विकास सोमानी, जयपुर
  • डॉ अपूर्व सिंह, बीकानेर
  • तन्मय शर्मा, जयपुर
    -रामलाल शर्मा, जयपुर
  • अशोक सैनी, हनुमानगढ़
  • अभिमन्यु सिंह राजवीर, जयपुर
  • रामकुमार वर्मा, दौसा
  • पूजा कपिल मिश्रा, अलवर

14 पेनलिस्ट के नामों की घोषणा

  • डॉ चेतन प्रकाश, बीकानेर
  • हितेंद्र शर्मा, कोटा
  • विकास बारहट, जयपुर
  • विक्रम सैनी, झुंझुनू
  • नम्रता सिंह, अजमेर
  • सुमित श्रीमाल, जयपुर
  • सुरेश गर्ग, जयपुर
  • सचिन जैन, जयपुर
    -मदन प्रजापत, जयपुर
  • राजेश चौधरी, नागौर
  • अटल खंडेलवाल, सीकर
  • श्याम सुंदर झा, कोटा
  • नमित जैन, टोंक
  • सरिका चौधरी, श्रीगंगानगर

Advertisement