जयपुर। राजस्थान BJP ने अंततः 23 प्रदेश प्रवक्ता और 14 पेनलिस्ट की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई युवा नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यह लिस्ट लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के ठीक बाद जारी की गई है। आज इन नामों की हुई घोषणा बता दें […]
जयपुर। राजस्थान BJP ने अंततः 23 प्रदेश प्रवक्ता और 14 पेनलिस्ट की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई युवा नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यह लिस्ट लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के ठीक बाद जारी की गई है।
बता दें कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राज्यों की राजनीति में हलचल की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ राजस्थान प्रदेश संगठन में भी बदलाव का दौर जारी हैं। ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने फ़िलहाल ही अपनी नई कार्यकारिणी का एलान किया है। वहीं दूसरी तरफ आज यानी 4 मार्च को प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी के नामों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में 23 नए प्रदेश प्रवक्ता एवं 14 नए पेनलिस्ट बनाए गए हैं।
खास बात यह है कि बीजेपी ने 2 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की ठीक उसके बाद यह लिस्ट जारी हुई है। वहीं अभी भी बीजेपी को अपने शेष लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करना बाकी है। अनुमान है कि भाजपा जल्द ही अपने बचे हुए 10 लोकसभा सीटों पर नामों की घोषणा करेगी। आज जारी हुई लिस्ट में शामिल नेताओं पर प्रवक्ता और पेनलिस्ट की बड़ी जिम्मेदारी होगी। बता दें कि प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश कार्यालय प्रभारी पद पर वरिष्ठ नेता मुकेश पारीक को नियुक्त किया है।
-कुलदीप धनकड़, जयपुर