जयपुर। 2 सितंबर यानी आज सवाईमाधोपुर के त्रिनेन गणेश मंदिर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरूआत होगी. इससे पूर्व दशहरा मैदान में सभा होगी. जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा रथ पर सवार होकर करीब 5 से 7 किलोमीटर तक यात्रा के साथ चलेंगे. इस दौरान कुल 1847 किलोमीटर तक रथ यात्रा चलेंगी जिसमें भरतपुर, […]
जयपुर। 2 सितंबर यानी आज सवाईमाधोपुर के त्रिनेन गणेश मंदिर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरूआत होगी. इससे पूर्व दशहरा मैदान में सभा होगी. जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा रथ पर सवार होकर करीब 5 से 7 किलोमीटर तक यात्रा के साथ चलेंगे. इस दौरान कुल 1847 किलोमीटर तक रथ यात्रा चलेंगी जिसमें भरतपुर, राजधानी जयपुर, टोंक की कुल 47 विधानसभा शामिल होंगे. वहीं अनेक स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम और जनसभा कार्यक्रम होंगे.
यात्रा के संयोजक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के रवाना होने से पहले सवाईमाधोपुर के दशहरा मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसे जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। यह यात्रा 18 दिन में भरतपुर व जयपुर संभाग और टोंक जिले से होते हुए 1,847 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा का समापन जयपुर शहर में होगा। पहली यात्रा प्रदेश की 47 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी।
यह यात्रा रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर) के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से आरंभ होगी। इस यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा सवाईमाधोपुर, राजधानी जयपुर व भरतपुर क्षेत्र की मालपुरा, टोंक, निवाई, खंडार, बयाना, वैर, नदबई, लालसोट, चाकसू, बस्सी, जमवारामगढ़, विराटनगर, शाहपुरा, आमेर, कामां, देवली सहित कुल 47 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। यह यात्रा 18 दिन चलेगी और लगभग 1847 किलोमीटर का इलाका कवर करेगी।
दूसरी यात्रा 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) से शुरू होगी। इस यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रवाना किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह यात्रा 19 दिन में 2433 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इसके मार्ग में डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं।