जयपुर। गुरुवार यानी 8 फरवरी को राज्य की भाजपा सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया है। यह बजट विधानसभा सदन में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा पेश किया गया। बता दें कि बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं होने पर राज्य में आक्रोश का माहौल है। किया गया आक्रोश व्यक्त बजट में […]
जयपुर। गुरुवार यानी 8 फरवरी को राज्य की भाजपा सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया है। यह बजट विधानसभा सदन में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा पेश किया गया। बता दें कि बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं होने पर राज्य में आक्रोश का माहौल है।
बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं करने पर श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया है। इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा है कि बजट में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं होने पर श्रीगंगानगर जिले के साथ-साथ आमलोग, किसान और पेट्रोल पंप संचालक निराश है। उनके अंदर आक्रोश भरा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई से भी किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान PM मोदी ने यह कहा था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो पेट्रोल और डीजल का वैट कम होगा, लेकिन इस बजट में मोदी की गारंटी का कोई जिक्र नहीं है।
बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने पर श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार की निंदा की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने यह फैसला किया है कि जल्द ही इसके संबंध में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के समस्त पेट्रोल पंप संचालक लोकसभा चुनाव से पहले हड़ताल पर चले जाएंगे।
अंतरिम बजट को अक्सर ‘वोट ऑन अकाउंट’ के रूप में बताया गया है। जिस वर्ष आम चुनाव होने वाले होते हैं, उससे पहले यह बजट पेश किया जाता है और नई सरकार बनने तक के लिए अंतरिम बजट होता है। नई सरकार बनने के बाद आम बजट पेश जाती है। 1 फरवरी 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश की थी।