जयपुर: देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसकी जद्द में अब आम जनता के साथ-साथ वीआईपी भी आने लगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद अशोक गहलोत ने साझा की है. इसके साथ ही राजस्थान […]
जयपुर: देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसकी जद्द में अब आम जनता के साथ-साथ वीआईपी भी आने लगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद अशोक गहलोत ने साझा की है. इसके साथ ही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी संक्रमित हो गई हैं.
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने जानकारी साझा की है कि उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस कारण डॉक्टरी सलाह पर होम आईसोलेशन में हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि पूर्व में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपनी कोरोना जांच करा लें.
राहुल-प्रियंका भी थे साथ
बता दें कि दो दिन पहले अशोक गहलोत सूरत में थे. अशोक गहलोत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और अन्य कई कांग्रेस के नेताओं के साथ राजस्थान में थे. इस कारण अब राजस्थान कांग्रेस के साथ-साथ नेशनल कांग्रेस के कई नेताओं को भी सावधानी बरतनी पड़ेगी. इसके साथ ही अब सोनिया गांधी की भी कोरोना जांच होगी.
होम आइसोलेशन में हैं सीएम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा है कि देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से पांव पसार रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना मामले को देखते हुए डॉक्टरी सलाह दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों की सलाह पर वह कुछ दिन अपने आवास पर ही रहने वाले हैं.