Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • राजस्थान: सीएम गहलोत ने किया नाथद्वार का दौरा, हल्दीघाटी युवा महोत्सव का उद्घाटन

राजस्थान: सीएम गहलोत ने किया नाथद्वार का दौरा, हल्दीघाटी युवा महोत्सव का उद्घाटन

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजसमंद जिले में नाथद्वार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। यहां पहुंचकर सीएम ने जनता से फेस टू फेस संवाद किया। राजसमंद दौरे पर सीएम आपको बता दें कि 5 मई यानी शुक्रवार के दिन सीएम गहलोत ने राजसमंद का दौरा किया। युवाओं के […]

Advertisement
Ashok Gehlot
  • May 5, 2023 9:34 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजसमंद जिले में नाथद्वार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। यहां पहुंचकर सीएम ने जनता से फेस टू फेस संवाद किया।

राजसमंद दौरे पर सीएम

आपको बता दें कि 5 मई यानी शुक्रवार के दिन सीएम गहलोत ने राजसमंद का दौरा किया। युवाओं के महोत्सव को उद्घाटन करते हुए उन्होंने उनसे संवाद किया। सीएम ने कहा कि राजस्थान के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. अनुप्रति योजना से विद्यार्थियों को सुविधा मिल रही है. जहां 500 छात्राएं अध्ययन करेंगी। सरकार कॉलेज खोलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम राजीव गांधी के सपने के कारण तकनीकी क्रांति आई है. राजस्थान को भी आईटी के क्षेत्र में अव्वल बनाने की बात की. 500 विद्यार्थियों को सरकार विदेश भेज रही है.

विधार्थियों को किया संबोधित

जानकारी के अनुसार युवाओं और विधार्थियों को सहयोग करने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार का सपना है कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान टॉप बने. उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों के लिए हमने अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले है. अभी 3 लाख बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ रहे हैं.

आने वाला कल युवाओं का-CM

मुख्यमंत्री ने मंच से भाषण देते हुए डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को सविधान निर्माता के रूप में याद किया। उन्होंने बाबा साहेब का उदाहरण देते हुए बच्चों को मोटीवेट किया।


Advertisement