जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर से विधानसभा चुनाव है। इसी दौरान विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है। बता दें कि आज कांग्रेस ने जयपुर के एक कार्यक्रम में अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे यहां मौजूद रहे और उन्होंने ही […]
जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर से विधानसभा चुनाव है। इसी दौरान विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है। बता दें कि आज कांग्रेस ने जयपुर के एक कार्यक्रम में अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे यहां मौजूद रहे और उन्होंने ही जयपुर में कांग्रेस के वार रूम से यह घोषणात्र जारी किया है। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणात्र में राज्य के किसानों, महिलाओं और युवाओं को साधने का प्रयास किया है।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसनों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। इसमें कांग्रेस ने यह वादा किया है कि किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक एमएसपी का कानून लाएंगे। इसके साथ ही चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दिया जाएगा। कांग्रेस ने यह भी वादा किया है कि 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। इसके अलावा पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाने की बात कही गई है। कांग्रेस ने घोषणापत्र के जरिए प्रदेश की महिलाओं को साधने का प्रयास करते हुए गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये से 400 रुपये कर दिया है। इसके साथ ही परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।