जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी पूरी तैयारी में लगी हुई है। चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने अपने 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस दौरान बीजेपी ने अब तक अपनी दो सूचियों में 124 प्रत्याशियों […]
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी पूरी तैयारी में लगी हुई है। चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने अपने 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस दौरान बीजेपी ने अब तक अपनी दो सूचियों में 124 प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है। वहीं राजस्थान में बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक में 76 नामों पर भी चर्चा हुई की गई है। जिसके बाद CEC में इन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कि गई।
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों के नामों को लेकर बीजेपी ने राजस्थान के कोर ग्रुप की बैठक, प्रह्लाद जोशी के घर पर की है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और अर्जुन मेघवाल समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे थे।
बताया जा रहा है कि इस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनात सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एंव केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान इन नामों पर स्वीकृति प्रदान की गई है-
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। वहीं चुनवी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं कुछ पार्टी अपने शेष सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।