Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.39 फीसदी मतदान, बाड़मेर में अधिक वोटिंग

Rajasthan Election Phase 2 Voting LIVE: राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.39 फीसदी मतदान, बाड़मेर में अधिक वोटिंग

जयपुर: राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों पर जारी है. ऐसे में आज दोपहर 1 बजे तक 40.39 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि पहले फेज की तुलना में दूसरे फेज में वोटर्स में अधिक उत्साह नजर आ रहा है. दोपहर 01 बजे तक प्रदेश में 11.77 फीसदी […]

Advertisement
2019 के मुकाबले कैसी रही वोटिंग प्रतिशत
  • April 26, 2024 8:19 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों पर जारी है. ऐसे में आज दोपहर 1 बजे तक 40.39 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि पहले फेज की तुलना में दूसरे फेज में वोटर्स में अधिक उत्साह नजर आ रहा है. दोपहर 01 बजे तक प्रदेश में 11.77 फीसदी मतदान हुआ है.

13 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक इतनी हुई वोटिंग

आज हो रहे दूसरे फेज में वोटिंग की बात करें तो जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 52.15 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं बाड़मेर में अब तक 47.48% मतदान हो चुका है. अजमेर में 35.77%, बांसवाड़ा – 46.53, कोटा-42.51, पाली-36.59, राजसमंद-36.88, बाड़मेर- 47.48. भीलवाड़ा – 37.01, चित्तौड़गढ़ – 40.50, जालौर – 41.47, झालावाड़-बारां- 44.20, जोधपुर- 39.90, टोंक-सवाईमाधोपुर- 34.64, उदयपुर- 41.32 फीसदी वोटिंग हुई है।

11 बजे तक इतना फीसदी हुआ था मतदान

चित्तौड़गढ़- 26.48%
जालौर- 28.50%
झालावाड़-बारां- 28.88%
अजमेर- 24.43%
बांसवाड़ा- 30.04%
बाड़मेर- 29.58%
भीलवाड़ा- 25.15%
जोधपुर- 25.75%
कोटा- 28.30%
पाली- 24.62%
राजसमंद- 25.58%
टोंक-सवाई माधोपुर- 24.00%
उदयपुर- 27.46%

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

जालौर में 12.1

जोधपुर में 10.45

झालावाड़ में 13.26

टोंक-सवाई माधोपुर में 10.89

अजमेर में 11.66

उदयपुर में 11.88

कोटा में 13.32

चित्तौड़गढ़ में 10.89

पाली में 10.50

बांसवाड़ा में 12.75

बाड़मेर में 12.10

भीलवाड़ा में 11.66

राजसमंद में 11.77


Advertisement