Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Dates : अभी थोड़ी देर में होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कितने चरणों में होगा मतदान

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Dates : अभी थोड़ी देर में होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कितने चरणों में होगा मतदान

जयपुर। इलेक्शन कमिशन आज दोपहर तीन बजे यानी थोड़ी देर में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी । इसी के साथ ही देश भर में मतदान कब होगा के साथ-साथ राजस्थान में भी मतदान की तारीखों का खुलासा हो जाएगा। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटों पर तारीखों की […]

Advertisement
Lok Sabha election dates will be announced shortly
  • March 16, 2024 8:43 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। इलेक्शन कमिशन आज दोपहर तीन बजे यानी थोड़ी देर में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी । इसी के साथ ही देश भर में मतदान कब होगा के साथ-साथ राजस्थान में भी मतदान की तारीखों का खुलासा हो जाएगा। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटों पर तारीखों की घोषणा होनी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बाकी शेष सीटों पर जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।

पांच करोड़ से अधिक वोटर्स करेंगे लोकसभा चुनाव में मतदान

निर्वाचन विभाग के वोटर्स लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के बाद राजस्थान में मतदाताओं की संख्या अब 5 करोड़ 32 लाख से ज्यादा हो गया है। बता दें कि इस लिस्ट में शामिल 15 लाख 54 हजार से अधिक नए वोटर्स पहली बार अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या भी अधिक बढ़ी है।

चुनाव से पहले कांग्रेस के 32 नेता बीजेपी में हुए शामिल

इस बार का लोकसभा चुनाव अधिक रोचक होने वाला है। रोचक होने के पीछे का कारण बताया जा रहा है लगातार नेताओं का दल-बदल करना। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के 32 नेता बीजेपी ज्वाइन कर लिए तो दूसरी तरफ भाजपा नेता राहुल कस्वां चूरू से टिकट मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिए। अब इन्हें कांग्रेस ने चूरू लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस का मुकाबला आमने-सामने का है। इस सीट पर बीजेपी से देवेंद्र झाझड़िया को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

आशंका चुनाव दो से तीन चरणों में

राजस्थान में लोकसभा चुनाव को दो से तीन चरणों में कराया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी जानकारी सामने आ रही है। शनिवार यानी आज केंद्रीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में चौथे और पांचवें चरण के तहत दो चरणों में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए गए थे। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान चौथे चरण के तहत राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान कराई गई थी और इसके साथ ही पांचवें चरण में शेष 12 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

जानें प्रदेश में कब किन सीटों पर हुए थे चुनाव?

बता दें कि 29 अप्रैल 2019 को टोंक सवाईमाधोपुर, पाली जोधपुर, चित्तौड़गढ़, जालौर, बाड़मेर, अजमेर, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा और झलडापाटन सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं 6 मई 2019 को 12 सीटों पर वोटिंग हुई थी। 12 सीटों में बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर , जयपुर, अलवर, जयपुर ग्रामीण , करौली , भरतपुर, नागौर , दौसा , धौलपुर, गंगानगर सीटें शामिल है। इसके साथ ही चुनावी परिणाम को 23 मई 2019 को ऐलान कर दिया गया था।


Advertisement