जयपुर: राजस्थान में दूसरे फेज की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है। प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है, “पहले चरण के वोटिंग से हमें ये मालूम चल गया कि जनता क्या चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी […]
जयपुर: राजस्थान में दूसरे फेज की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है। प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है, “पहले चरण के वोटिंग से हमें ये मालूम चल गया कि जनता क्या चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी बातें कर रहे हैं, जो कांग्रेस के घोषणापत्र में ही नहीं है. ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है. मुझे लगता है कि आज देश में सबसे अहम मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और अमीर-गरीब के बीच की खाई का है.”
पाली
बाड़मेर
जालौर
जोधपुर
अजमेर
टोंक सवाईमाधोपुर
उदयपुर
चित्तौड़गढ़
बांसवाड़ा
झालावाड़ बारां
भीलवाड़ा
राजसमंद
कोटा
आज वोटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात भाषाओं में ट्वीट करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!