जयपुर: राजस्थान में दूसरे फेज की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है। प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में राजस्थान के चौहटन में बूथ संख्या 34 एवं 35 में वीवीपैट मशीन के फंक्शन शुरू नहीं करने के कारण मतदान प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हुई। मशीन ख़राब […]
जयपुर: राजस्थान में दूसरे फेज की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है। प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में राजस्थान के चौहटन में बूथ संख्या 34 एवं 35 में वीवीपैट मशीन के फंक्शन शुरू नहीं करने के कारण मतदान प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हुई।
वीवीपैट मशीन ख़राब हो जाने के कारण बूथ पर वोटर्स की लंबी कतारें लगी हुई है. मतदान दल के स्टाफ EVM और वीवीपैट मशीन को सही करने की कोशिश कर रहे है. हालांकि प्रदेश के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू है। इलेक्शन कमिशन कड़े सुरक्षा के बीच मतदान करबा रहे हैं। जवानों की तैनाती अधिक संख्या में हैं।
पाली
बाड़मेर
जालौर
जोधपुर
अजमेर
टोंक सवाईमाधोपुर
उदयपुर
चित्तौड़गढ़
बांसवाड़ा
झालावाड़ बारां
भीलवाड़ा
राजसमंद
कोटा
आज वोटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात भाषाओं में ट्वीट करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!