Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan News: आज सुबह-सुबह जनता के बीच पहुंचे CM, दिया फिट इंडिया मूवमेंट का संदेश

Rajasthan News: आज सुबह-सुबह जनता के बीच पहुंचे CM, दिया फिट इंडिया मूवमेंट का संदेश

जयपुर। आज यानी 9 फरवरी, सुबह की बात है प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर अपनी सादगी का परिचय देने आम जनता के बीच जवाहर सर्किल पर वॉक करने पहुंचे। वहां पर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश को लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की चर्चा […]

Advertisement
CM reached the public early this morning
  • February 9, 2024 6:18 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। आज यानी 9 फरवरी, सुबह की बात है प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर अपनी सादगी का परिचय देने आम जनता के बीच जवाहर सर्किल पर वॉक करने पहुंचे। वहां पर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश को लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की चर्चा की।

लोगों को अचंभे में डाला

आज सुबह अचानक जवाहर सर्किल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वाक करने गए। ऐसे में वहां वॉक कर रहे लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं देखा गया है, इससे पहले भी मुख्यमंत्री सुबह-सुबह वॉक करने के लिए मानसरोवर सिटी पार्क में पहुंचे थे।

PM मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा

जवाहर सर्किल पर उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की। बता दें कि मुख्यमंत्री का इस तरह सार्वजनिक पार्क में अचानक वॉक के लिए आना स्वास्थ्य के प्रति अलर्टनेस को दर्शाता है। सीएम के इस कदम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

युवाओं को किया प्रेरित

फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर CM मैराथन में भी शामिल हुए थे और इसको लेकर युवाओं को प्रेरित भी किया था। बता दें कि जवाहर सर्किल पर वॉक शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री ने वहां स्थित मंदिर का दर्शन किए और उसके बाद आम लोगों से मुलाकात भी की। इस दौरान उनके साथ मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर दोनों नेताओं ने चाय का आनंद भी लिया।

जानें फिट इंडिया मूवमेंट है क्या ?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक फिटनेस को जीवन का एक तरीका बनाने के लक्ष्य से 29 अगस्त 2019 को “फिट इंडिया मूवमेंट” की श्री गणेश की है। इस फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य आसीन जीवन शैली से लेकर दिन-प्रतिदिन के जीवन के शारीरिक रूप से व्यवहार में परिवर्तन करना है । फिट इंडिया तभी सफल हो सकता है जब वह जन आंदोलन बने।


Advertisement