Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan News : टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस आज राजस्थान में बनेंगी दुल्हन, यहां होगा कार्यक्रम

Rajasthan News : टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस आज राजस्थान में बनेंगी दुल्हन, यहां होगा कार्यक्रम

जयपुर। आज यानी रविवार को राजस्थान फिर से वीआईपी कपल की शादी का गवाह बनने जा रहा है। बता दें कि रणथम्भौर में एक ओर वीआईपी कपल की शादी आज होने जा रही है। यह शादी और भी खास है क्योंकि बताया जा रहा है कि आज पार्वती अपने शिव के साथ सात फेरों को […]

Advertisement
This famous TV actress will become a bride today in Rajasthan
  • February 18, 2024 5:25 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। आज यानी रविवार को राजस्थान फिर से वीआईपी कपल की शादी का गवाह बनने जा रहा है। बता दें कि रणथम्भौर में एक ओर वीआईपी कपल की शादी आज होने जा रही है। यह शादी और भी खास है क्योंकि बताया जा रहा है कि आज पार्वती अपने शिव के साथ सात फेरों को तैयारी में है। यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। देवो के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया व व्यवसायी विकास पाराशर रणथम्भौर आज दूल्हा- दुल्हन बनने जा रहे है।

हाथी कुण्ड पर लेंगे सात फेरे

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर की शादी रणथम्भौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में हो रहा है। कपल हाथी कुण्ड पर सात फेरे लेंगे। बता दें कि इससे पहले दूल्हा विकास पाराशर हाथी पर सवार होकर बारात लेकर आएंगे। शनिवार यानी 17 फरवरी देर रात को संगीत का कार्यक्रम नाहरगढ़ बगीचे में हुआ था। इस कार्यक्रम में कई जाने माने कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

होटल के 90 कमरे किए गए बुक

इस वीआईपी शादी की खास बात यह है कि इस शादी के लिए होटल में कुल 90 कमरे बुक किए गए हैं और उम्मीद है कि इस शादी में कुल 80 से अधिक वीआईपी मेहमान पहुंच सकते है।


Advertisement