Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan Polling News: जयपुर में झोटवाड़ा में सबसे अधिक 13.12% मतदान, ये हैं वोटिंग के आकड़ें

Rajasthan Polling News: जयपुर में झोटवाड़ा में सबसे अधिक 13.12% मतदान, ये हैं वोटिंग के आकड़ें

जयपुर: देश भर में आज 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। ऐसे में राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। प्रदेश में 9 बजे तक सबसे अधिक वोट झोटवाड़ा में 13.12% वोटिंग हुई है। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में स्टार्टिंग के दो घंटे में 8.83 प्रतिशत वोट […]

Advertisement
Loksabha Election 2024
  • April 19, 2024 4:43 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: देश भर में आज 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। ऐसे में राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। प्रदेश में 9 बजे तक सबसे अधिक वोट झोटवाड़ा में 13.12% वोटिंग हुई है। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में स्टार्टिंग के दो घंटे में 8.83 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। (Rajasthan Polling) झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 10.1 प्रतिशत वोटिंग हुई है, तो सबसे कम मतदान 8.12 प्रतिशत नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ है.

सुबह 9:30 तक 10.67 प्रतिशत वोटिंग हुई

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 9:30 तक 10.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अगर जिले के हिसाब बताए तो श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा (14.14%) वोटिंग हुई है। जबकि झुंझुनूं में सबसे कम (8.83%) मतदान हुआ।

नौ बजे तक झुंझुनूं में 8.83 प्रतिशत वोटिंग

झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में नौ बजे तक 8.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा 10.1 प्रतिशत वोटिंग झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में हुई है। जबकि सबसे कम 8.12 प्रतिशत मतदान नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। वहीं, पिलानी में 8.89, सूरजगढ़ में 8.35, मंडावा में 8.70, उदयपुरवाटी में 8.39, खेतड़ी में 9.12 तथा फतेहपुर में 8.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

सुबह सात से नौ बजे तक के आंकड़े

बता दें कि अभी मतदान जारी है। ऐसे में वोटर्स के पास काफी समय है जिसमे वो अपने मत का प्रयोग बढ़ चढ़ कर करेंगे। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है। सुबह सात से नौ बजे तक के आंकड़े के मुताबिक पिलानी में 8.89, सूरजगढ़ में 8.35, मंडावा में 8.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. उदयपुरवाटी में 8.39, खेतड़ी में 9.12 तथा फतेहपुर में 8.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

हालांकि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा में अब तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. झोटवाड़ा में अब तक 13.12% वोटिंग हुई है। वहीं मकराना के सभी पोलिंग बूथों पर आज सुबह 9:00 बजे तक 10.80 प्रतिशत वोटिंग हुई। 9:00 बजे के बाद पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है. दिव्यांग वोटर्स में भी मतदान को लेकर बेहद ही क्रेज दिख रहा है। हालांकि सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण और भयहीन तरीके से मतदान कराइ जा रही है।


Advertisement