जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है। ऐसे में राजस्थान के दौसा जिले से एक शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में एक सब इंस्पेक्टर पर चार साल मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस घटना की जानकारी होने […]
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है। ऐसे में राजस्थान के दौसा जिले से एक शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में एक सब इंस्पेक्टर पर चार साल मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस घटना की जानकारी होने पर आरोपी के पिता जब पुलिस वाले के घर पर गए तो उस दौरान पीड़ित के पिता से मारपीट की गई।
इस शर्मनाक घटना के बाद पूरे इलाकों में आक्रोश की सनसनी फैली हुई है और थाने को हजारों लोगों की संख्या ने हंगामा करते हुए घेर लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर आरोपी सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई की। इस घटना के पश्चात सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर की पिटाई वाली वीडियो भी वायरल कर दी गई है, इस वीडियो में एक महिला द्वारा जूते से आरोपी को पीटते हुए देखा जा रहा है।
दौसा में मासूम बच्ची से दरिंदगी की घटना को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक बताया है। इस घटना के संबंध में उन्होंने पूछा कि जनता के समक्ष गारंटी का ढोंग रचने वाले प्रदेश के CM महिलाओं के लिए सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं दे रहे हैं? इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीड़िता के पिता जब शिकायत लेकर पहुंचे इसलिए पुलिस उन्हें पीट रही है तो ऐसे में सरकार सुशासन का दावा क्यों करती है।
राठौड़ ने मौके पर इस घटना के जरिए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार में खाकी लगातार शर्मसार हो रही है, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत को केबल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता रह गई है। राठौड़ ने यह भी कहा कि रानी पद्मिनी के स्वाभिमान एवं मीरा की भक्ति के लिए पहचान रखने वाले प्रदेश का दुष्कर्म के मामलो में नम्बर एक पर आना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल जैसे नेताओं के मर्दों के राज्य वाले बयान पर सरकार की गंदी और नीच सोच को दर्शाता है।
इस शर्मसार करने वाली घटना को लेकर राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सोशल मीडिया के माध्यम से राजे ने कहा कि बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन बना दिया है, उसी का परिणाम है कि यहां बहन-बेटियों से दरिंदगी की शर्मनाक घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि दौसा जिले में चार वर्ष की मासूम के साथ हुई रेप की वारदात ने पुरे प्रदेश को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है। इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि इस बेटी की चीखें तब तक लोगों के कानों में गूंजती रहेगी, जब तक कि अपराधियों को कड़ी सजा नहीं मिल जाती और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक इस तुच्छ सरकार की हमेशा के लिए यहां से विदाई नहीं हो जाती।