Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत के अकाउंट से ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक, जानिए क्या है वजह

राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत के अकाउंट से ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक, जानिए क्या है वजह

जयपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने गुरूवार रात को एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब कर दिया. आइए जानते हैं वजह अकाउंट से ब्लू टिक हुए गायब आपको बता दें कि गुरूवार यानी कल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के […]

Advertisement
Twiiter Removed Blue Tick From CM Ashok Gahlot Profile
  • April 21, 2023 3:55 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने गुरूवार रात को एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब कर दिया. आइए जानते हैं वजह

अकाउंट से ब्लू टिक हुए गायब

आपको बता दें कि गुरूवार यानी कल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया। इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और बीजेपी नेता सचिन पूनिया के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया है. जबकि विधायक सचिन पायलट, गोविन्द डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अभी भी ब्लू टिक जारी है.

कंपनी के मालिक ने दिए थे निर्देश

हाल ही में बने ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने घोषणा करते हुए बताया था कि अब ब्लू टिक बरकरार या ब्लू टिक लगाने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा। उन्होने कहा था कि 20 अप्रैल के बाद से वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। बता दें कि ब्लू टिक बरकारार रखने के लिए यूजर्स को मंथली फीस देना पड़ेगा। घोषणा के मुताबिक एलन मस्क ने फ्री ब्लू टिक को हटा दिए हैं. यही वजह है कि सीएम गहलोत समेत अन्य बड़े नेता के अकाउंट से ब्लू टिक गुरूवार रात को गायब कर दिए गए थे.

ब्लू टिक प्राप्त करने का प्रोसेस

ट्विटर पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए उजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा। मोबाइल उजर्स के लिए अकाउंट होल्डर को 900 रूपए देने होंगे वहीं लेपटॉप और कंप्यूटर के लिए उजर्स को 650 रूपए देना होगा। अगर आपके भी अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया है तो बताई गई राशि देने के बाद उसे वापस पाया जा सकता है. 2009 से ट्वीटर पर ब्लू टिक देना शुरू किया गया था. पहले सिर्फ पॉपुलर कलाकार, इन्फ्लुएंसर्स को ही ब्लू टिक दिया जाता था. लेकिन एलन मस्क के द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद ट्विटर के नियमों में बदलाव कर दिया गया था.


Advertisement