Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan Weather : सतर्क रहें ! राजस्थान के इन जिलों में ओले-बारिश के आसार

Rajasthan Weather : सतर्क रहें ! राजस्थान के इन जिलों में ओले-बारिश के आसार

जयपुर: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी प्रदेश के एक हिस्से में तेज बारिश तो कभी दूसरे हिस्से में तेज धूप से लोग परेशान हैं। तेज धूप निकलने के कारण कहीं-कहीं तापमान 40 डिग्री दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन से चार दिन में गर्मी […]

Advertisement
Rajasthan Weather
  • April 13, 2024 2:13 am IST, Updated 11 months ago

जयपुर: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी प्रदेश के एक हिस्से में तेज बारिश तो कभी दूसरे हिस्से में तेज धूप से लोग परेशान हैं। तेज धूप निकलने के कारण कहीं-कहीं तापमान 40 डिग्री दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन से चार दिन में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

आज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट

प्रदेश में आंधी बारिश का दौर अभी रुका नहीं है। इस बीच एक और नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने वाला है, जिस वजह से मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आगामी दिनों में मौसम ख़राब

IMD के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में कोटा, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर समेत अन्य जिलों में 50 से 60 km/hr की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान ओलावृष्टि भी होने क आसार हैं. आगामी 15 अप्रैल को उत्तर पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, इस दौरान आंधी बारिश के आसार हैं. इसके बाद गर्मी अपने तीखे तेवर में नजर आएगी।

ऐसा रहा तापमान

प्रदेश में एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से राज्य का तापमान 30 से 42 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है। ऐसे में न्यूनतम तापमान 16 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। बाड़मेर का सबसे अधिक अधिकतम पारा 42.2 डिग्री और जोधपुर, जालोर और जैसलमेर का अधिकतम पारा 41 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।


Advertisement