जयपुर : देश के अधिकांश राज्यों के मौसम में अब बदलाव हो चुका है। वहीं राजस्थान में पिछले कई दिनों से बारिश की स्थिति बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 7 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी कुछ घंटों में तेज बारिश होने के […]
जयपुर : देश के अधिकांश राज्यों के मौसम में अब बदलाव हो चुका है। वहीं राजस्थान में पिछले कई दिनों से बारिश की स्थिति बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 7 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी कुछ घंटों में तेज बारिश होने के आसार हैं। जिलों में सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, चूरू समेत अन्य जिलों बारिश होने की संभावना है। अगले 120 मिनट में इन जिलों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
बीते 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान पूर्वी राजस्थान में अनेक जगहों पर व पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश हुई थी। चूरू, दौसा, करौली, जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं आज रविवार को प्रदेश में कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश सुरोत करौली में 137 MM व पश्चिमी राजस्थान के तारानगर, चूरू में 141 MM रिकॉर्ड हुई है। बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान 40.8 डिग्री फलौदी और सबसे अधिक न्यूनतम पारा 30.2 डिग्री जैसलमेर में रिकॉर्ड हुआ है। प्रदेश में 1 जुलाई 6 जुलाई तक आसौत बारिश 75.49 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में इन दिनों में 13.39 फीसदी बारिश अधिक हुई है।