Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan Weather : राजस्थान में बारिश ने मचाया कहर, 4 की मौत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather : राजस्थान में बारिश ने मचाया कहर, 4 की मौत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए कल यानी 26 अप्रैल को राजस्थान में मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार शाम को प्रदेश के कई जिलों का मूड बिगड़ा रहा। कई जिलों के तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने के कारण पिलानी, झालावाड़, […]

Advertisement
Rain wreaks havoc in Rajasthan
  • April 27, 2024 3:15 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए कल यानी 26 अप्रैल को राजस्थान में मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार शाम को प्रदेश के कई जिलों का मूड बिगड़ा रहा। कई जिलों के तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने के कारण पिलानी, झालावाड़, कोटा समेत अन्य जिलों का मौसम ख़राब रहा। इन जिलों में कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. बिजली गिरने से 4 की मौत भी हुई है।

मतदान पर भी पड़ा असर

बता दें कि 26 अप्रैल को राजस्थान के कोटा, प्रतापगढ़, बूंदी, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ झमाझम बारिश हुई. इस कड़ी में 30 से 40 km/hr की स्पीड से हवाएं चली, जिस वजह से कल हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पर भी इसका असर देखा गया।

30 अप्रैल तक मौसम रहेगा सामान्य

मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार 27 अप्रैल को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा. ऐसी स्थिति 30 अप्रैल तक रहने की संभावना है. अप्रैल का महीना गुजरने वाला है इस बार प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी तेज बारिश तो कभी तेज धूप खिल रही है।

27 अप्रैल के लिए भी अलर्ट जारी

बता दें कि प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. नया पश्चिमी विक्षोभ अलर्ट होने के कारण आंधी-बारिश ने जमकर हड़कंप मचाया है. 27 अप्रैल यानी रविवार को भी पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।


Advertisement