Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan Weather Update: फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी दिखा ठंड का असर, जानें अपने जिलों का हाल

Rajasthan Weather Update: फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी दिखा ठंड का असर, जानें अपने जिलों का हाल

जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर रुक गया है, लेकिन बारिश के बाद से ही सर्दी फिर से लोगों को एक बार कपकपा दिया है. बता दें कि प्रदेश में फरवरी के दूसरे हफ्ते में भी प्रदेशवासियों को ठंड से काफी परेशानी हो रही है। मौसम में नमी बने रहने के आशंका अगर बात सभी […]

Advertisement
Effect of cold visible in second week of February
  • February 9, 2024 2:24 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर रुक गया है, लेकिन बारिश के बाद से ही सर्दी फिर से लोगों को एक बार कपकपा दिया है. बता दें कि प्रदेश में फरवरी के दूसरे हफ्ते में भी प्रदेशवासियों को ठंड से काफी परेशानी हो रही है।

मौसम में नमी बने रहने के आशंका

अगर बात सभी जिलों में तापमान की करे तो सभी जिलों का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया है. मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य प्रदेश में मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन ठंड हवाओं के कारण मौसम में नमी बने रहने के आशंका है. साथ ही आगामी दिनों में भी तापमान में किसी तरह की कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुरूवार यानी 8 फरवरी को सीकर का न्यूनतम पारा 3.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इसके साथ माउंट आबू के तापमान में न्यूनतम तापमान गिरावट दर्ज की गई है.

सुहाना मौसम होने का इंतजार

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आए दोनों पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम हो गया है. इसके साथ ही बारिश के दौर में भी कमी आई है. कोहरे को लेकर अभी कोई अलर्च जारी नहीं किया गया है लेकिन अब मौसम सामान्य रहने के आसार है. अनुमान लगाया गया है कि आगामी 5 से 7 दिन में मौसम पूर्ण रूप से सामान्य हो सकता है. आज राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।


Advertisement