Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan Weather Update : राजस्थान में हीटवेव को लेकर IMD का अलर्ट जारी, पड़ रही भीषण गर्मी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में हीटवेव को लेकर IMD का अलर्ट जारी, पड़ रही भीषण गर्मी

जयपुर: राजस्थान में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। अप्रैल से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों को भीषण गर्मी से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मई माह की शुरुआती से ही लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग से आगामी दिनों के लिए हीटवेव को लेकर अलर्ट […]

Advertisement
Rajasthan Weather Update
  • May 6, 2024 2:53 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। अप्रैल से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों को भीषण गर्मी से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मई माह की शुरुआती से ही लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग से आगामी दिनों के लिए हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश भर में बदन झुलसाने वाली भीषण लू व गर्मी की शुरुआत हो चुकी है.

44 से लेकर 45 डिग्री पहुंच सकता है पारा

मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज लू और भीषण गर्मी पड़ने के आसार जताए हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर के तापमान में वृद्धि होने की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द ही प्रदेश के तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। इस दौरान तापमान 44 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है।

आगामी दिनों में बदलेगा मौसम

वहीं IMD की मुताबिक, आगामी 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर अधिकतम पारा 44 डिग्री से ऊपर दर्ज हो सकता है। बीकानेर और जोधपुर के इलाकों में तेज लू और प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं। वहीं आठ मई की बात करें तो बारां, कोटा, जैसलमेर, नागौर, बाड़मेर, जोधपुर और झुंझुनू में लू और भीषण गर्मी के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक़ 9 मई से मौसम में बदलाव आएगा और यहां बारिश व तेज आंधी-तूफान के आसार हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।


Advertisement