Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajasthan Weather Update: भीषड़ गर्मी से मिल सकती है राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

Rajasthan Weather Update: भीषड़ गर्मी से मिल सकती है राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

जयपुर: प्रदेश के लोगो को हिट वेव का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रदेश में तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा रहा है। हालांकि कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। इस बार अप्रैल और मई के शुरूआती दिनों में बारिश होने के कारण ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी थी और लोगो को […]

Advertisement
  • May 21, 2023 12:06 pm IST, Updated 2 years ago

जयपुर: प्रदेश के लोगो को हिट वेव का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रदेश में तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा रहा है। हालांकि कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। इस बार अप्रैल और मई के शुरूआती दिनों में बारिश होने के कारण ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी थी और लोगो को थोड़ा ठंड का ऐहसास हो रहा था। लेकिन अब प्रदेश के तापमान में वृद्वि देखने को मिल रही है। लेकिन अब लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर, जोधपुर संभाग में हीटवेव चलने के आसार है। 22 मई को राज्य के उत्तरी भागों जिसमे बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबूंदी होने की संभावना है। 23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तीव्रर्जन, आंधी तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे और हल्की बारिश की संभावना है। 25-28 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य में जारी रहने और तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। इससे बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि, कुछ जगहों पर हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। तापमान अधिक होने के चलते स्थिति बदलती जा रही है।

मौसम विभाग ने दी वार्निंग

मौसम विभाग के मुताबिक बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन या आकाशीय बिजली के सतह कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) या हल्की वर्षा हो सकती है।


Advertisement