जयपुर: राजस्थान के कुछ जिलों में आज शनिवार को मौसम बदलने के आसार हैं। प्रदेश के कई जिलों में कल यानी शुक्रवार को बारिश दर्ज हुई। इसके साथ आज कई जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. (Rajasthan Weather) मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए भी येलो […]
जयपुर: राजस्थान के कुछ जिलों में आज शनिवार को मौसम बदलने के आसार हैं। प्रदेश के कई जिलों में कल यानी शुक्रवार को बारिश दर्ज हुई। इसके साथ आज कई जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. (Rajasthan Weather) मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए भी येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
राजस्थान में अब लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. (IMD) ने शनिवार से अगले दो दिन तक प्रदेश के लगभग जिलों में बादल गरजने, तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताते हुए अलर्ट जारी किया है. अगर हम आज शनिवार की बात करें तो मौसम विभाग जयपुर के अनुसार प्रदेश के बारां, हनुमानगढ़ और झालावाड़ समेत आसपास के हिस्सों मे येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि मौजूदा समय में कोटा व उदयपुर के कुछ हिस्सों में अधिकतम पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो रहा है. जबकि प्रदेश के बाकी भागों में अधिकतम पारा 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. आज जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में दोपहर के समय 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने एडवाइस देते हुए कहा है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान लोग काम हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर के अंदर ही रहे।