जयपुर : लाखों बच्चों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट दो दिनों के अंदर जारी हो सकता है। ऐसे में जो छात्र 10वीं बोर्ड की एग्जाम दिए थे, वे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले […]
जयपुर : लाखों बच्चों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट दो दिनों के अंदर जारी हो सकता है। ऐसे में जो छात्र 10वीं बोर्ड की एग्जाम दिए थे, वे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
राजस्थान बोर्ड के नतीजे 27 मई से 30 मई तक जारी हो सकते हैं। बोर्ड अपने परिणाम rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम जारी करेगा। 10वीं कक्षा की एग्जाम 7 मार्च से 30 मार्च के बीच कराइ गई थी।
आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते है. पिछले वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट 90.49 फीसदी रहा। 10वीं में कुल 9,42,360 छात्रों में 4,40,608 लड़कियां और 5,01,752 लड़के पास हुए थे। हालांकि इस साल देखना है कि रिजल्ट का पास प्रतिशत इस साल क्या होता है।
इसके बाद ‘Rajasthan 10th Board Result 2024’ के लिंक पर क्लिक करें
एक पेज खुल जाएगा, जिसमें अपना रोल नंबर आदि डालें और सबमिट बटन क्लिक करें। भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड भी कर लें।