जयपुर। पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में राजस्थान की बात करें तो यहां के विधान सभा पर प्रातः ही झण्डारोहण होगा। प्रदेशवासियों को CM भजनलाल शर्मा व विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी नेगणतन्त्र दिवस की बधाई दी। राजस्थान के राज्यपाल सुबह 9.30 बजे जयपुर में […]
जयपुर। पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में राजस्थान की बात करें तो यहां के विधान सभा पर प्रातः ही झण्डारोहण होगा। प्रदेशवासियों को CM भजनलाल शर्मा व विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी नेगणतन्त्र दिवस की बधाई दी। राजस्थान के राज्यपाल सुबह 9.30 बजे जयपुर में एसएमएस स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात् राज्य स्तरीय कार्यकर्म का आयोजन होगा। CM भजनलाल बड़ी चौपड़ पर झंडातोलन करेंगे। पीसीसी मुख्यालय में गोविंद सिंह डोटासरा झंडारोहण करेंगे। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विधान सभा में प्रातः ही प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी झण्डारोहण करेंगे। इससे पहले प्रातः 7.15 बजे वासुदेव देवनानी अपने निवास पर झण्डारोहण कर चुके हैं।
गणतन्त्र दिवस पर होने वाले राजस्थान विधानसभा में कार्यकर्म का शुभारम्भ वन्देमातरम से होगा। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान पेश किया जाएगा। विधायकगण एवं पूर्व विधायकगण समेत प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, विधानसभा के अधिकारीगण व कर्मचारीगण गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।
राजस्थान CM भजनलाल गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 75वें गणतंत्र दिवस की आप सभी देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आज के महान उपलक्ष्य पर हम सभी भारत माँ की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लें।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी शामिल होंगे। देवनानी राजभवन में आयोजन होने वाले स्वल्पहार कार्यक्रम में भी मौजूद होंगे। शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सीतापुरा स्थित स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेन्टर में होने वाले गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम में झण्डारोहण करेंगे।