Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ 3 दिवसीय पुष्कर-अजमेर दौरे पर

RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ 3 दिवसीय पुष्कर-अजमेर दौरे पर

जयपुर। 15 से 17 जुलाई तक RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ पुष्कर-अजमेर दौरे पर रहेंगे। राठौड़ कुछ देर में RIC झालाना से पुष्कर के लिए रवाना होंगे। पुष्कर पहुंचने के बाद वहां जिला पत्रकार संघ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 2:20 बजे धर्मेंद्र राठौड़ वेदमत्र गायत्री ट्रस्ट के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं शाम […]

Advertisement
Dharmendra Singh Rathore
  • July 15, 2023 4:55 am IST, Updated 2 years ago

जयपुर। 15 से 17 जुलाई तक RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ पुष्कर-अजमेर दौरे पर रहेंगे। राठौड़ कुछ देर में RIC झालाना से पुष्कर के लिए रवाना होंगे। पुष्कर पहुंचने के बाद वहां जिला पत्रकार संघ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 2:20 बजे धर्मेंद्र राठौड़ वेदमत्र गायत्री ट्रस्ट के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं शाम 4: 20 बजे नांद ग्राम पंचायत में जनसुनवाई करेंगे। रात्रि विश्राम राठौड़ अजमेर में करेंगे। अगले दिन सुबह 11 बजे लोहागल में गणमान्य लोगों से संवाद करेंगे। जिसके बाद धर्मेंद्र राठौड़ माकडवाली में सौंदर्य सिंह की शोकसभा में जाएंगे। शाम 6 बजे पुष्कर में राठौड़ शिव सेवकों का सम्मान करेंगे। वहीं 17 जुलाई को ‘होटल मेट्रो इन’ अजमेर शहर के NSUL के कार्यक्रम में शामिल होंगे।


Advertisement