जयपुर: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इसकी तैयारी कर रही है. कांग्रेस इंडिया अलायंस के तहत आरएलपी और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन में है. अब इसे लेकर सचिन पायलट का बड़ा बयान आया है. राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन मजबूत राजस्थान के […]
जयपुर: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इसकी तैयारी कर रही है. कांग्रेस इंडिया अलायंस के तहत आरएलपी और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन में है. अब इसे लेकर सचिन पायलट का बड़ा बयान आया है.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है, ”हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत था और आज भी मजबूत है. जिस तरह हमने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है, उसी तरह कई राज्यों में लोगों ने हमारा समर्थन किया है.” राष्ट्रीय स्तर पर हमारा गठबंधन अच्छा है और कोई कितनी भी कोशिश कर ले, इंडिया गठबंधन कभी कमजोर नहीं होगा.
इतना ही नहीं, सचिन पायलट ने राजस्थान उपचुनाव की सभी सात सीटों पर जीत का भरोसा जताया और कहा, ”हम राजस्थान में विपक्ष में हैं और सभी सात सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे हैं.” इन सातों सीटों पर कांग्रेस पहले से ही मजबूत थी और इस बार जब आएगी तो हम जीतकर आएंगे.”
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी हो चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 13 नवंबर को वोटिंग है और फिर 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.