Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Slapping Case: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार नरेश मीणा को लेकर टोंक कलक्टर ने कही बड़ी बात

Slapping Case: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार नरेश मीणा को लेकर टोंक कलक्टर ने कही बड़ी बात

जयपुर। टोंक जिले कि देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव मतदान के दौरान हुए थप्पड़ कांड के मामले में बवाल मचा हुआ है। बीते दिन पुलिस ने मीडिया के सामने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अब इस घटना को लेकर टोंक कलक्टर का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने नरेश मीणा को लेकर […]

Advertisement
Slapping Case
  • November 15, 2024 11:03 am IST, Updated 3 months ago

जयपुर। टोंक जिले कि देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव मतदान के दौरान हुए थप्पड़ कांड के मामले में बवाल मचा हुआ है। बीते दिन पुलिस ने मीडिया के सामने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अब इस घटना को लेकर टोंक कलक्टर का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने नरेश मीणा को लेकर कई खुलासे किए हैं।

डिटेन ज्यादातर लोग बाहर के

इस घटना के बाद SDM अमित कुमार ने नरेश मीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार को इस मामले में नरेश मीणा की गिरफ्तारी भी हो गई है। वहीं इस मामले में RAS एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल को समाप्त किया। बता दें कि नरेश मीणा के गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में कई जगहों पर बवाल मचा हुआ है। नरेश मीणा के समर्थकों ने काफी उपद्रव मचा रखा है। टोंक कलक्टर सौम्या झा ने इस मामले में कहा कि, “समरावता की घटना के बाद हमनें जिन 60 लोगों को डिटेन किया गया, उसमें से 50 से ज्यादा बाहर के हैं।

एक भी कॉल का जवाब नहीं दिया

ऐसे में यह बात सामने आ रही है कि पूरी घटना को बाहर के लोगों द्वारा अंजाम दिया गया और पूरी प्लानिंग किया। समरावता गांव की मांगे वाजिब थी, जो प्रशासन और जनता के बीच की थी। जिन पर राजनीतिक सिक्का जमाने की कोशिश की गई।”आगे कलक्टर ने कहा कि समरावता गांव में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान मैंने निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा से बात करने की कोशिश की, उन्हें 6 कॉल भी किए, लेकिन उन्होंने एक भी कॉल का जवाब नहीं दिया।

एसडीएम को घटनास्थल पर भेजा

फिर मैंने एसडीएम और अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया को घटनास्थल पर भेजा। उन्होंने भी अपने मोबाइल फोन से नरेश मीणा की मेरे से बात करानी चाही, लेकिन नरेश मीना ने बात नहीं की।


Advertisement