Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • स्वारा भास्कर बनीं दुल्हनिया, सपा नेता फहद अहमद से की शादी

स्वारा भास्कर बनीं दुल्हनिया, सपा नेता फहद अहमद से की शादी

लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद के साथ की शादी. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया हैं जिसमें ये देखा जा सकता है कि उनके हाथों पर मेहंदी लगी हुई है. स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है […]

Advertisement
  • February 16, 2023 12:47 pm IST, Updated 2 years ago

लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद के साथ की शादी. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया हैं जिसमें ये देखा जा सकता है कि उनके हाथों पर मेहंदी लगी हुई है. स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे फहाद ने उनका हर मोड़ पर साथ दिया.

युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं फहाद

मिली जानकारी के अनुसार स्वारा के पति फहाद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं. बताया जा रहा है कि इनकी शादी 6 जनवरी को स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत अपनी शादी की है. एक तस्वीर में स्वारा भास्कर रोते हुए भी दिख रही हैं.

वीडियो किया शेयर

इसी के साथ स्वारा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें ये देखा जा सकता है कि स्वारा फहाद के साथ अपनी यादों को बता रही हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है. हम प्‍यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्‍ती म‍िली, और फ‍िर हमने एक-दूसरे को पा लि‍या. मेरे द‍िल में तुम्‍हारा स्‍वागत है फहाद अहमद. यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्‍हारा है.’


Advertisement