Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कैंसिल हुई 2 ट्रेनें, इन ट्रेनों का भी बदला रूट… जानें ताजा अपडेट

Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कैंसिल हुई 2 ट्रेनें, इन ट्रेनों का भी बदला रूट… जानें ताजा अपडेट

जयपुर। देश भर में ट्रेन कैंसिल और ट्रेनों के टाइमिंग में लगातार बदलाव होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में यदि आप आज यानी शनिवार को राजधानी जयपुर से अजमेर रुट पर सफर करने वाले है या सोच रहे हैं तो एक बार आप अपनी ट्रेन की मौजूदा स्टेटस जरूर देख लें। जानें जरुरी सूचना […]

Advertisement
Passengers please pay attention! 2 trains cancelled
  • March 2, 2024 6:53 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। देश भर में ट्रेन कैंसिल और ट्रेनों के टाइमिंग में लगातार बदलाव होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में यदि आप आज यानी शनिवार को राजधानी जयपुर से अजमेर रुट पर सफर करने वाले है या सोच रहे हैं तो एक बार आप अपनी ट्रेन की मौजूदा स्टेटस जरूर देख लें।

जानें जरुरी सूचना

रेल में यात्रा करने वालों के लिए यह ख़बर बेहद ही काम की है। जयपुर मंडल के किशनगढ़-गहलोता-साखून रेलवे स्टेशन में मध्य तकनीकी कार्य जारी है, इस कारण से दो दिन ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। जिस वजह से दो ट्रेनें रद्द, नौ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी, पांच ट्रेनों का रूट बदल कर संचालन किया जा रहा है।

रेलवे अधिकारी ने बताया ये ट्रेन रहेगी रद्द

इस संबंध में रेल अधिकारी ने बताया कि रविवार से जयपुर-मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा। इसके साथ शनिवार यानी आज जबलपुर-अजमेर ट्रेन रद्द रहेगी। साथ ही रविवार को अजमेर-जबलपुर ट्रेन, आगरा फोर्ट-अजमेर, अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन, जयपुर-उदयपुर, उदयपुर-जयपुर, रेवाड़ी-मदार ट्रेन अजमेर से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द किया गया है।

परिवर्तित मार्ग होकर चलेगी ट्रेन

इसके अलावा शनिवार यानी आज काठगोदाम-जैसलमेर, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन, वाराणसी-अहमदाबाद निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर के बदले परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर चलाई जाएगी। रविवार को अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा- नागदा- रतलाम के बदले परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर चलेगी। रविवार को जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन को भी परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।

ये ट्रेंनों का संचालन होगा देरी से

शनिवार यानी आज अजमेर-सियालदाह ट्र्रेन अजमेर से 3 घंटे 20 मिनट देरी व अजमेर-जम्मूतवी ट्र्रेन 1 घंटे 15 मिनट देरी से संचालन होगी। रविवार को चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन फुलेरा-नरेना के मध्य 15 मिनट व बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन शनिवार को मदार-गेगल में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।


Advertisement