जयपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज करीब 12:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जिसके बाद राजभवन पहुंचकर करीब दोपहर 2:50 बजे तक वे रहेंगे। उसके बाद दोपहर 3 बजे महारानी कॉलेज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति धनखड़ आज आएंगे जयपुर आपको बता दें कि राष्ट्रीय उत्थान में महिलाओं की भागीदारी […]
जयपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज करीब 12:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जिसके बाद राजभवन पहुंचकर करीब दोपहर 2:50 बजे तक वे रहेंगे। उसके बाद दोपहर 3 बजे महारानी कॉलेज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय उत्थान में महिलाओं की भागीदारी के विषय में चर्चा करेंगे, शिक्षकों-छात्राओं से संवाद करेंगे वहीं आज राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
उपराष्ट्रपति मंगलवार सुबह करीब 9:15 बजे टोंक के दिग्गी हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां वे दिग्गी में श्री कल्याण मंदिर में दर्शन करेंगे फिर कोटा में कर्म योगियों के गौरव सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
कोटा योगियों के गौरव सम्मान समारोह में केंद्र , राज्य सरकारों और अन्य सरकारी संस्थानों से सेवनिर्वित कर्मयोगियों का सम्मान होगा इसके उपरांत कोटा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छत्रों-शिक्षकों से भी संवाद करेंगे।
वहीं कोटा में कार्यक्रमों के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उप राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहेंगी।