Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Water shut Down : जयपुर के ग्रामीण इलाकों में आज से दो दिन तक पेयजल सप्लाई बंद, जानें वजह

Water shut Down : जयपुर के ग्रामीण इलाकों में आज से दो दिन तक पेयजल सप्लाई बंद, जानें वजह

जयपुर। बीसलपुर-दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन पाइप लाइन में मरम्मत कार्यों के लिए जलदाय विभाग ने 48 घंटे का शटडाउन करने का फैसला लिया है. ऐसे में आज से दो दिनों तक जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों और कई जगहों पर 2 दिन तक बीसलपुर का पानी नहीं पहुंच पाएगा। सोमवार को अतिरिक्त मुख्य अमिताभ शर्मा […]

Advertisement
Drinking water supply stopped in rural areas of Jaipur for two days from today
  • March 19, 2024 7:30 am IST, Updated 11 months ago

जयपुर। बीसलपुर-दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन पाइप लाइन में मरम्मत कार्यों के लिए जलदाय विभाग ने 48 घंटे का शटडाउन करने का फैसला लिया है. ऐसे में आज से दो दिनों तक जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों और कई जगहों पर 2 दिन तक बीसलपुर का पानी नहीं पहुंच पाएगा। सोमवार को अतिरिक्त मुख्य अमिताभ शर्मा ने कहा कि बीसलपुर-दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन पाइप लाइन में मरम्मत के लिए यह फैसला किया गया है।

इन जगहों पर किया जाएगा पाइप लाइन मरमत्तों का कार्य

बता दें कि बीसलपुर-दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन पाइप लाइन में मरम्मत के दौरान जयपुर जिले के मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर सहित कई जगहों पर दो दिन तक पानी सप्लाई बंद रहेगा। इस दो दिन के बीच में पाइप लाइन के मरमत्तों का कार्य मालपुरा, पचेवर, दूदू, नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से जुड़े 539 गांव और 5 कस्बों की 117.50 किलोमीटर लम्बाई की ट्रांसमिशन मेन पाइप लाइन में होगी। आज यानी 19 मार्च की रात 11:30 से 21 मार्च की रात 11:30 तक 48 घंटे का पानी सप्लाई बंद रहेगा।

इन जगहों पर इतने घंटे तक पेयजल सप्लाई बाधित

अतिरिक्त मुख्य अमिताभ शर्मा ने बताया कि पानी सप्लाई वाली लाइनें की मरम्मत कार्यों के कारण जयपुर जिले के कुछ जगहों पर पूर्ण रूप से दो दिन तक वाटर सप्लाई बंद रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोर और मालपुरा पंप हाउस से लाभार्थी 134 गांव एवं मालपुरा कस्बे में ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई 19 मार्च को रात 11:30 बजे से 21 मार्च रात 11:30 बजे तक बंद रहेगी। इसके साथ पचेवर, दूदू पम्प हाउस से लाभार्थी 150 गांवों की ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई 19 मार्च रात 11:30 बजे से 22 मार्च दोपहर 11:30 बजे तक बंद रहेगी.

इन जगहों पर भी रहेगा बाधित

इस सन्दर्भ में अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने आगे कहा कि नरेना और सांभर पंप हाउस से लाभार्थी 255 गांव तथा फुलेरा, रेनवाल , सांभर, किशनगढ़ एवं जोबनेर कस्बों में 19 मार्च रात 11:30 बजे से 22 मार्च रात 11:30 बजे तक पूर्ण रूप से पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी.


Advertisement