Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • राजस्थान विधानसभा में क्या कल खत्म हो जाएगा गतिरोध? बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

राजस्थान विधानसभा में क्या कल खत्म हो जाएगा गतिरोध? बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

जयपुर: विधानसभा में सत्ता पक्ष और कांग्रेस विधायकों के बीच गतिरोध चल रहे हैं, जिसे खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बैठक बुलाई है। यह बैठक सोमवार सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक का मकसद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में विपक्ष की मांग पर सरकार की प्रतिक्रिया […]

Advertisement
  • February 16, 2025 8:50 am IST, Updated 3 days ago

जयपुर: विधानसभा में सत्ता पक्ष और कांग्रेस विधायकों के बीच गतिरोध चल रहे हैं, जिसे खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बैठक बुलाई है। यह बैठक सोमवार सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक का मकसद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में विपक्ष की मांग पर सरकार की प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है. राज्य का बजट 19 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाना है, लेकिन सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है.

सदन की कार्यवाही स्थगित

इस बार 7 फरवरी को विधानसभा में विपक्षी नेता राज्यपाल का अभिभाषण भी नहीं कर सके और विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब दिया गया. इस वजह से सदन की कार्यवाही 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब इस गतिरोध को खत्म करने के लिए सदन के बाहर सर्वदलीय बैठक के जरिए समाधान निकाला जाएगा.

 

पूरी तरह से हंगामेदार

विधानसभा का यह बजट सत्र इस बार पूरी तरह से हंगामेदार रहा। किसी न किसी मुद्दों की वजह से यह सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा रहा है. इस साल बजट सेशन में सत्ता पक्ष पर विपक्षी दल पूरी तरह से हावी होने की कोशिश किये। इस वजह से कई बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। सरकार का कहना है कि विपक्ष ने जबरन हंगामा कर सदन की कार्यवाही को बाधित कर रही है.

 

 

 

 


Advertisement