Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • World Cancer Day 2024 : क्या कैंसर को समय रहते रोका जा सकता है? जानें एक्सपर्ट का सुझाव

World Cancer Day 2024 : क्या कैंसर को समय रहते रोका जा सकता है? जानें एक्सपर्ट का सुझाव

जयपुर। रविवार यानी 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस को ‘क्लोज द केयर गैप’ की थीम पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आमलोगों को जागरूक करने के लिए कुछ अस्पतालों से रैली निकाली गई। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय राजस्थान में 2.5 लाख लोग कैंसर से जूझ रहे हैं। […]

Advertisement
Can cancer be prevented in time?
  • February 4, 2024 4:38 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। रविवार यानी 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस को ‘क्लोज द केयर गैप’ की थीम पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आमलोगों को जागरूक करने के लिए कुछ अस्पतालों से रैली निकाली गई। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय राजस्थान में 2.5 लाख लोग कैंसर से जूझ रहे हैं। इसमें करीब 40 हजार मरीजों की वृद्धि हर साल हो रही है। वहीं, अलवर जिले में कैंसर रोगियों की संख्या पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में जिला अस्पताल की कैंसर यूनिट में 1067 कैंसर मरीज इलाज के लिए आए। मरीजों की संख्या इसके अगले साल 2022 में बढ़कर 2 हजार 883 पर पहुंच गई। वहीं, कैंसर यूनिट में 9 हजार 129 मरीज साल 2023 में 15 दिसंबर तक उपचार के लिए आए।

मुंह व गले के कैंसर पीड़ित अधिक

जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए कैंसर रोगियों में मुंह व गले के कैंसर के रोगियों की संख्या अधिक है। इसमें से करीब 85 से 90 प्रतिशत रोगियों की हिस्ट्री सामने आ रही है, जिसमे बताया गया है कि ये लोग तंबाकू का सेवन अधिक करते थे। वहीं, 30 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की संख्या कैंसर रोगियों में अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार कैंसर का खतरा 60 से 70 प्रतिशत तक तंबाकू सेवन के साथ एल्कोहल का सेवन करने से बढ़ जाता है।

जानें इसके पीछे का कारण

तंबाकू व शराब का अधिक सेवन, फल व सब्जी का सेवन कम करना, शारीरिक गतिविधियों का अभाव व मोटापा के साथ ह्यूमन पेपिलोमा वायरस भी विशेषज्ञों के अनुसार कैंसर का मुख्य वजह है। ऐसे में इससे बचाव के लिए सावधानी के साथ जागरुकता भी जरूरी है।

पिछले दो साल के आंकड़े (2021 -2023 )

कैंसर ओपीडी में मरीजों की संख्या- 6,658
कैंसर पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 700
आईवी कीमो थेरेपी लेने वाले मरीज- 2, 894
ओरल कीमो थेरेपी लेने वाले मरीज- 323
पेलेटिव केयर मरीजों की संख्या- 3,192
हायर सेंटर में रेफर मरीजों की संख्या-127


Advertisement