Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबा राजस्थान का युवक, साथी दोस्तो को मल्लाहों ने बचाया

तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबा राजस्थान का युवक, साथी दोस्तो को मल्लाहों ने बचाया

वाराणसी: राजस्थान के भीलवाड़ा के आजाद नगर का रहने वाला विनय शर्मा (28) गुरुवार को वाराणसी के तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। उसके दो दोस्तों को मल्लाहों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तुलसी घाट पर डूबा युवक संबंधित खबरें महाकुंभ से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की […]

Advertisement
गंगा में डूबे युवक का शव बरामद
  • April 13, 2023 3:27 pm IST, Updated 2 years ago

वाराणसी: राजस्थान के भीलवाड़ा के आजाद नगर का रहने वाला विनय शर्मा (28) गुरुवार को वाराणसी के तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। उसके दो दोस्तों को मल्लाहों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

तुलसी घाट पर डूबा युवक

वाराणसी के तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान गुरुवार को एक युवक की डूबने की वजह से मौत हो गई। वहीं, उसके दो दोस्तों को मल्लाहों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर आई भेलूपुर थाने की पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर शव को मोर्चरी में रखवाया।

राजस्थान के भीलवाड़ा के आजाद नगर का रहने वाला विनय शर्मा (28) अपने दोस्त रजत जोशी, प्रभाकर स्वामी, धनीत सैनी और प्रिया सुधार के साथ वाराणसी घूमने आया था। शाम के समय सभी तुलसी घाट पहुंचे और गंगा स्नान करने का मन बनाया। स्नान के दौरान गहराई का अंदाजा न होने के कारण विनय, रजत और प्रभाकर डूबने लगे।

तीनों को डूबते देख कर मल्लाह आगे बढ़े और रजत व प्रभाकर को बचा लिए, लेकिन विनय डूब गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से विनय का शव गंगा से बाहर निकलवाया।


Advertisement