Advertisement
  • होम
  • पर्यटन
  • चंबल रिवर फ्रंट पर आमजन को निःशुल्क प्रवेश, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

चंबल रिवर फ्रंट पर आमजन को निःशुल्क प्रवेश, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने लोगों को उपहार भेंट किया है. आमजन अब कोटा में विकसित किए गए विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट को नि:शुल्क देखने एवं भ्रमण करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। शांति धारीवाल ने दिया उपहार न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया […]

Advertisement
Chambal River Front
  • September 15, 2023 5:17 am IST, Updated 1 year ago

जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने लोगों को उपहार भेंट किया है. आमजन अब कोटा में विकसित किए गए विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट को नि:शुल्क देखने एवं भ्रमण करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है।

शांति धारीवाल ने दिया उपहार

न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल जनता को समर्पित करते हुए आमजन के लिए निशुल्क टिकट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी छोर बैराज गार्डन एवं नयापुरा बावडी प्रवेश द्वार से क्यूआर कोड से जीरो टिकट जारी कर रिवर फ्रंट में प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे विजिट हो सकेगी। रिवर फ्रंट के रात के खूबसूरत नजारों और फाउंटेन शो का आमजन लुत्फ उठा सकेंगे।

जांच पड़ताल के बाद ही दिया जाएगा प्रवेश

उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार पर जीरो टिकट प्राप्त करने के बाद रिवर फ्रंट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाइन क्यूआर कोड प्राप्त कर रिवर फ्रंट पहुंचने वालों को आईडी कार्ड दिखाने पर जीरो टिकट जारी किया जाएगा।


Advertisement