Advertisement
  • होम
  • पर्यटन
  • Temple: एकलिंग नाथ मंदिर के नियमों में आई सख्ती, जानें क्या है ये नियम

Temple: एकलिंग नाथ मंदिर के नियमों में आई सख्ती, जानें क्या है ये नियम

जयपुर। मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंगजी मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए मंदिर के नए नियम जारी किए गए है। यह नियम एकलिंगजी ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए हैं। नए नियमों के तहत अब मिनी स्कर्ट या हाफ पैंट में मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही श्रद्धालु […]

Advertisement
Ekling Nath temple
  • December 6, 2024 8:54 am IST, Updated 3 months ago

जयपुर। मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंगजी मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए मंदिर के नए नियम जारी किए गए है। यह नियम एकलिंगजी ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए हैं। नए नियमों के तहत अब मिनी स्कर्ट या हाफ पैंट में मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही श्रद्धालु अब मोबाइल भी गर्भगृह के अंदर नहीं ले जा सकते हैं।

मंदिर के बाहर चिपकाया नोटिस

ट्रस्ट द्वारा जारी किए नियम को लेकर मंदिर के बाहर नोटिस भी चिपकाया गया है। उदयपुर शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर कैलाशपुरी में स्थिति एकलिंग नाथ मंदिर लगभग 1200 साल पुराना है। इस मंदिर का संचालन एकलिंगनाथ ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। मंदिर में पहले कई तरह के नियम लागू थे- बैल्ट को बाहर ही उतारना और मंदिर में फोटा नहीं लेना। वहां पर गार्ड को भी तैनात किया गया है. जो इन नियमों के तहत भक्तों की चौकिंग करते हैं। मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त यहां दर्शन करने के लिए आते हैं।

इन नियमों का करना होगा पालन

चमड़े से बनी वस्तुएं जैसे जूत, बेल्ट, पर्स और बैग को परिसर के बाहर ही रखना होगा।

मंदिर परिसर में धूम्रपान करना वर्जित है।

मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।

मंदिर परिसर के भीतर किसी को भी फोटों खींचने की इजाजत नहीं है।

मंदिर के अंदर गुटखा-तंबाकू या नशीले पदार्थ की अनुमति नहीं है।

मंदिर के अंदर माचिस,लाइटर जैसी चीजें ले जाने पर परहेज है।


Advertisement